सीएम बोम्मई ने सिद्धारूढ़ मठ में किए दर्शन, पूजा-अर्चना के बाद भिक्षुओं से की वार्ता
हुबलीPublished: Feb 20, 2023 10:26:24 am
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर के पुराने हुब्बल्ली स्थित सिद्धारूढ़ मठ में विशेष पूजा अर्चना की और समस्त जनता की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। वे अपने घनिष्ठ मित्रों सहित प्रात:काल घर से निकले और कुछ देर मठ के प्रांगण में मठ के भिक्षुओं से सीधे बातचीत की। इस दौरान सिद्धारूढ़ मठ ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मठ के विकास और सरकारी अनुदान की मांग की है।


सीएम बोम्मई ने सिद्धारूढ़ मठ में किए दर्शन, पूजा-अर्चना के बाद भिक्षुओं से की वार्ता
पिता पूर्व मुख्यमंत्री एसआर बोम्मई के समय ही बना ली थी मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दर्शन करने की आदत
हुब्बल्ली. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर के पुराने हुब्बल्ली स्थित सिद्धारूढ़ मठ में विशेष पूजा अर्चना की और समस्त जनता की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। वे अपने घनिष्ठ मित्रों सहित प्रात:काल घर से निकले और कुछ देर मठ के प्रांगण में मठ के भिक्षुओं से सीधे बातचीत की। इस दौरान सिद्धारूढ़ मठ ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मठ के विकास और सरकारी अनुदान की मांग की है।