scriptहुब्बल्ली से ट्रेन से बांग्लादेश भेजा मक्का | Corn sent to Bangladesh by train from Hubballi | Patrika News

हुब्बल्ली से ट्रेन से बांग्लादेश भेजा मक्का

locationहुबलीPublished: Nov 22, 2020 08:21:35 pm

Submitted by:

S F Munshi

हुब्बल्ली से ट्रेन से बांग्लादेश भेजा मक्का

हुब्बल्ली से ट्रेन से बांग्लादेश भेजा मक्का

हुब्बल्ली से ट्रेन से बांग्लादेश भेजा मक्का

हुब्बल्ली से ट्रेन से बांग्लादेश भेजा मक्का
हुब्बल्ली
दक्षिण पश्चिम रेलवे हुबली डिवीजन की ओर से बागलकोट और विजयपुर से बांग्लादेश के दर्शना के लिए मक्का रवाना किया गया। बीस नवम्बर को बागलकोट के 42 बीसीएन वैगनों में 2477 टन मक्का लोड किया गया । 21 नवम्बर को विजयपुरा से 42 बीसीएन वैगनों में 2484 टन मक्का लोड किया गया।
इससे इस क्षेत्र के कृषि उत्पादों के निर्यात के लिए नए अवसर खुले हैं।
इससे किसानों और व्यापारियों को देश की सीमा से परे अपनी उपज का विपणन करने में मदद मिली है।
बागलकोट और विजयपुर से बांग्लादेश के दर्शन के लिए माल परिवहन की वजह से रेलवे को बांग्लादेश का राजस्व अर्जित करने में मदद मिली है। 78.63 लाख रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई है। हालांकि, परिवहन के अन्य साधनों की तुलना में रेलवे की ओर से परिवहन की लागत बहुत सस्ती और किफायती है।
दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह, डिवीजनल रेलवे मैनेजर, अरविंद मलखेड़े के नेतृत्व में हुबली डिवीजन के अधिकारियों और कर्मचारियों के विपणन प्रयासों और पहल की सराहना की जिसने ग्राहकों और रेलवे दोनों को पारस्परिक रूप से लाभान्वित किया है। उन्होंने रेल उपयोगकर्ताओं को विशेष रूप से किसानों और व्यापारियों को अपने माल के आसान और परेशानी मुक्त परिवहन के लिए रेलवे का उपयोग करने के लिए कृषि उपज और अन्य आवश्यक वस्तुओं के परिवहन की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि रेलवे परिवहन का सबसे तेज, सबसे सुरक्षित और सस्ता साधन है।

ट्रेंडिंग वीडियो