scriptउत्तर कन्नड़ जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या में आई कमी | corona positive decreasing in Uttara Kannada district | Patrika News

उत्तर कन्नड़ जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या में आई कमी

locationहुबलीPublished: Jun 10, 2021 10:39:12 pm

Submitted by:

MAGAN DARMOLA

उत्तर कन्नड़ जिले में मंगलवार को केवल 175 जनों में कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है। कोरोना की वजह से पांच जनों की मृत्यु हुई है।

उत्तर कन्नड़ जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या में आई कमी

उत्तर कन्नड़ जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या में आई कमी

सिरसी-कारवार. उत्तर कन्नड़ जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या में अपेक्षित कमी आई है। मंगलवार को केवल 175 जनों में कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है। कोरोना की वजह से पांच जनों की मृत्यु हुई है। संक्रमितों व मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है। उत्तर कन्नड जिला प्रशासन की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 175 जनों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टी हुई है तथा 5 जनों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की वजह से मृत्यु हो चुकी है।

जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार कारवार में 18, अंकोला में 9, कुमटा में 23, होन्नावर में 16, भट्कल में 16, सिरसी में 46, सिद्दापुर में 1, यल्लापुर में 16, मुंडगोड में 8, हलियाल में 17 तथा जोयिडा में 5 जनों मे कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। होन्नावर में 1, भट्कल में दो, सिरसी में 1 तथा हलियाल में एक इस प्रकार कुल 5 जनों की मौत संक्रमण की वजह से हुई हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 3 हजार 232 है जिनमें से 402 जनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है जबकि 2 हजार 830 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। कारवार के 57, अंकोला के 11, कुमटा के 93, होन्नावर के 36, भट्कल के 46, सिरस के 79, सिद्दापुर के 77, यल्लापुर के 29, मुंडगोड के 62, हलियाल के 39, जोयिडा के 8 जन कोरोना की जंग जीत चुके हैं। कुल मिलाकर 537 जन कोरोना की जंग जीत स्वस्थ हुए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो