scriptबारिश से फसल खराब, किसान परेशान | Crop worsens due to rain, farmers upset | Patrika News

बारिश से फसल खराब, किसान परेशान

locationहुबलीPublished: Oct 14, 2019 07:54:39 pm

Submitted by:

Zakir Pattankudi

बारिश से फसल खराब, किसान परेशान-कृषकों ने की मुआवजे की मांगहुब्बल्ली

,

बारिश से फसल खराब, किसान परेशान,बारिश से फसल खराब, किसान परेशान

फूटी कौड़ी तक नहीं मिली

कुंदगोल राजस्व केंद्र स्तर पर 30 सितम्बर तक 503.9 मिलीमीटर औसत बारिश हुई। अब यह आंकड़ा बढ़ कर 770.1० मिलीमी बारिश हुई है। संशी राजस्व केंद्र स्तर पर 46 4.6 मिलीमीटर बारिश होनी थी परन्तु इससे अधिक 568.8० मिलीमीटर बारिश होने से अत्यधिक फसल खराब हुई है। फसल नुकसान को झेल रहे कुंदगोल तालुक के किसानों को सरकार की ओर से फसल नुकसान की फूटी कौड़ी तक नहीं मिली है।

अत्यधिक नुकसान

कुंदगोल राजस्व केंद्र स्तर में कुल 20,206 हेक्टेयर तथा संशी राजस्व केंद्र स्तर में 18,823 हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई की थी। इसमें 1037 हेक्टेयर क्षेत्र में अनाज तथा 564 हेक्टेयर क्षेत्र में दाल बुआई का क्षेत्र है। इसमें कुल 11 हजार 80 हेक्टेयर क्षेत्र की फसल नुकसान हुई है। कुंदगोल राजस्व केंद्र के 4327 हेक्टेयर में कपास, 1462 हेक्टेयर में मूंगफली, 76 हेक्टेयर में मूंग, 280 हेक्टेयर में सोयाबीन तथा 300 हेक्टेयर में मक्का की फसल खराब हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो