scriptCut in educational subsidy for workers' children | श्रमिकों के बच्चों की शैक्षिक सब्सिडी में कटौती | Patrika News

श्रमिकों के बच्चों की शैक्षिक सब्सिडी में कटौती

locationहुबलीPublished: Nov 09, 2023 10:38:10 am

Submitted by:

Zakir Pattankudi

आरोप लगाया गया है कि राज्य सरकार ने भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों के बच्चों को दिए जाने वाले वार्षिक शैक्षिक भत्ते में भारी कटौती की है, ’’गारंटी’’ के लिए धन की समायोजित करने के लिए यह कार्रवाई की गई है।

श्रमिकों के बच्चों की शैक्षिक सब्सिडी में कटौती
श्रमिकों के बच्चों की शैक्षिक सब्सिडी में कटौती
गरीब बच्चों के शैक्षिक प्रगती पर चोट
‘गारंटी’ के लिए धन की समायोजित करने का आरोप
कलबुर्गी. आरोप लगाया गया है कि राज्य सरकार ने भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों के बच्चों को दिए जाने वाले वार्षिक शैक्षिक भत्ते में भारी कटौती की है, ’’गारंटी’’ के लिए धन की समायोजित करने के लिए यह कार्रवाई की गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.