scriptDakshina Bharat Hindi Prachar Sabha | हिंदी को बढ़ावा देने के लिए अंतर विद्यालय प्रतियोगिता 11 को | Patrika News

हिंदी को बढ़ावा देने के लिए अंतर विद्यालय प्रतियोगिता 11 को

locationहुबलीPublished: Sep 02, 2023 07:23:05 pm

राजस्थान पत्रिका तथा दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा के संयुक्त तत्वावधान में
भाषण, निबंध, गायन, फैंसी ड्रेस, नाटक, नृत्य समेत अन्य प्रतियोगिताएं

Dakshina Bharat Hindi Prachar Sabha
Dakshina Bharat Hindi Prachar Sabha
हुब्बल्ली. राजस्थान पत्रिका हुब्बल्ली तथा दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा धारवाड़ के राजीव गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 11 सितम्बर को अंतर विद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत भाषण, निबंध, गायन, फैंसी ड्रेस, नाटक, नृत्य समेत अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताओं के लिए पंजीयन 6 सितम्बर तक कराया जा सकेगा। दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा धारवाड़ के एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन इरेश बी. अंचटगेरी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा धारवाड़ के प्रांतीय सचिव एस. राधाकृष्णन ने बताया कि हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इससे छात्रों में छिपी प्रतिभाएं निखर कर बाहर आ सकेंगी। इसके तहत सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए नाटक प्रतियोगिता होगी जिसका विषय बाल विवाह एवं सती सिस्टम रखा गया है। पांचवी व छठी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए हिंदी गानों पर सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता रखी गई है। तीसरी एवं चौथी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए हिंदी गानों पर डांडिया डांस प्रतियोगिता रखी गई है।
फैंसी ड्रैस एवं चित्रकला प्रतियोगिता
केजी सेक्शन के विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रैस एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पहली एवं दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए हिंदी में पर्यावरण बचाओ विषय पर भाषण प्रतियोगिता होगी। इसके साथ ही हिंदी में अपने स्कूल एवं शिक्षकों के बारे में परिचय देना होगा। तीसरी एवं चौथी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए दोहा लेखन एवं एकल गायन प्रतियोगिता होगी। पांचवी एवं छठी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए हिंदी स्लोगन लेखन प्रतियोगिता तथा हिंदी भाषा का महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता होगी। सातवीं के विद्यार्थियों के लिए हिंदी कवि परिचय तथा भाषण के लिए मौके पर विषय दिया जाएगा।
विश्व में हिंदी का स्थान विषय पर भाषण प्रतियोगिता
आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विश्व में हिंदी का स्थान विषय पर भाषण प्रतियोगिता होगी। इसके साथ ही सामूहिक गायन प्रतियोगिता होगी। नवीं के विद्यार्थियों के लिए हिंदी राष्ट्रभाषा कैसे बनी विषय पर निबंध लेखन होगा। दसवीं के विद्यार्थियों के लिए हिंदी में स्वरचित कविता पठन किया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.