scriptकेंपाकेरे को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय | Decision to develop Kempakere as a tourist destination | Patrika News

केंपाकेरे को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय

locationहुबलीPublished: Dec 04, 2020 11:52:18 pm

Submitted by:

S F Munshi

केंपाकेरे को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय

केंपाकेरे को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय

केंपाकेरे को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय

केंपाकेरे को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय
-कांग्रेस विधायक प्रसाद अब्बय्या ने दी जानकारी
हुब्बल्ली
कारवार मार्ग पर स्थित केंपाकेरे (तालाब) को पांच करोड़ रुपए की लागत में विकसित कर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का फैसला लिया गया है।
केंपकेरे के विकास का ब्ल्यू प्रिंट तथा इसमें करने योग्य बदलाव विषयाधारित चर्चा अधिकारियों के साथ विधायक प्रसाद अब्बय्या ने सर्किट हाउस में की। इस अवसर पर उन्होंने विकास कार्य से संबंधित ब्ल्यू प्रिंट को पीपीटी के माध्यम से देखा। इस अवसर पर उन्होंने तालाब के प्रमुख द्वार को आकर्षक बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। तालाब पर लोगों की सुविधा के लिए ब्रिज तथा तालाब के चारों ओर कंपाउंड वॉल का निर्माण करने को कहा।
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। तालाब के विकास कार्य से सबंधित हर प्रकार की जानकारी हासिल करने के उपरांत विधायक ने कहा कि केंपाकेरे को एक सुंदर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में प्रयास करने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने कहा कि केंपाकेरे के प्रांगण मे तीस प्रतिशत तक निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इस अवसर पर निगम अधीक्षक इंजीनियर टी. तिम्मप्पा, कार्यकारी इंजीनियर एम.एम. चौहान, ए.ई.ई. साली, अम्मिनभावी तथा हेगड़े कन्सल्टेंट के वेंकटेश सहित कई उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो