पैदल सड़क बंद करने की मांग
हुबलीPublished: Oct 12, 2023 10:31:27 am
गदग जिले के नारेगल कस्बे के नए बस स्टैंड से पशु अस्पताल मार्ग से खेतों की ओर जा रही एक छात्रा के साथ युवक की ओर से अभद्र व्यवहार करने जैसी घटना के बाद भी इस मार्ग को बंद नहीं किया गया है। सरकारी प्रथम श्रेणी कॉलेज, सरकारी पीयू कॉलेज, सरकारी हाई स्कूल सभी एक ही स्थान पर हैं।


पैदल सड़क बंद करने की मांग
छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार की हुई घटना
हुब्बल्ली. गदग जिले के नारेगल कस्बे के नए बस स्टैंड से पशु अस्पताल मार्ग से खेतों की ओर जा रही एक छात्रा के साथ युवक की ओर से अभद्र व्यवहार करने जैसी घटना के बाद भी इस मार्ग को बंद नहीं किया गया है। सरकारी प्रथम श्रेणी कॉलेज, सरकारी पीयू कॉलेज, सरकारी हाई स्कूल सभी एक ही स्थान पर हैं। यहां पहुंचने के और भी रास्ते होने के बावजूद वे सही नहीं हैं। कंटीली झाडिय़ों से भरे इस रास्ते के समीप होने के कारण कई छात्र अनिवार्य रूप से इसी पर निर्भर हैं।