scriptDemand to close pedestrian road | पैदल सड़क बंद करने की मांग | Patrika News

पैदल सड़क बंद करने की मांग

locationहुबलीPublished: Oct 12, 2023 10:31:27 am

Submitted by:

Zakir Pattankudi

गदग जिले के नारेगल कस्बे के नए बस स्टैंड से पशु अस्पताल मार्ग से खेतों की ओर जा रही एक छात्रा के साथ युवक की ओर से अभद्र व्यवहार करने जैसी घटना के बाद भी इस मार्ग को बंद नहीं किया गया है। सरकारी प्रथम श्रेणी कॉलेज, सरकारी पीयू कॉलेज, सरकारी हाई स्कूल सभी एक ही स्थान पर हैं।

पैदल सड़क बंद करने की मांग
पैदल सड़क बंद करने की मांग
छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार की हुई घटना
हुब्बल्ली. गदग जिले के नारेगल कस्बे के नए बस स्टैंड से पशु अस्पताल मार्ग से खेतों की ओर जा रही एक छात्रा के साथ युवक की ओर से अभद्र व्यवहार करने जैसी घटना के बाद भी इस मार्ग को बंद नहीं किया गया है। सरकारी प्रथम श्रेणी कॉलेज, सरकारी पीयू कॉलेज, सरकारी हाई स्कूल सभी एक ही स्थान पर हैं। यहां पहुंचने के और भी रास्ते होने के बावजूद वे सही नहीं हैं। कंटीली झाडिय़ों से भरे इस रास्ते के समीप होने के कारण कई छात्र अनिवार्य रूप से इसी पर निर्भर हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.