जैन मुनि की हत्या के विरोध में प्रदर्शन
हुबलीPublished: Jul 11, 2023 07:37:17 pm
जैन मुनि की हत्या के विरोध में प्रदर्शन


जैन मुनि की हत्या के विरोध में प्रदर्शन
जैन मुनि की हत्या के विरोध में प्रदर्शन
-राज्य सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
शिवमोग्गा
बेलगांवी जिले में चिक्कोडी तालुक के हिरेकोडी गांव स्थित नंदी पर्वत आश्रम के आचार्य कामकुमार नंदी की बर्बर हत्या की निंदा कर मंगलवार को शिवमोग्गा शहर के जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में दिगम्बर जैन संघ की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। बाद में राज्य सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। इस अवसर पर जैन समाज के कई लोग मौजूद थे।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अहिंसा और शांति के मार्ग पर चलने वाले जैन मुनियों का अपहरण कर बहुत ही बेरहमी से हत्या करदी गई है जो अत्यंत निंदनीय है। इस घटना से जैन समाज को बहुत दुख हुआ है। हत्या के आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई कर कड़ी शिक्षा देनी चाहिए। जैन मुनियों को सरकार की ओर से सुरक्षा उपलब्ध करनी चाहिए। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों ने भाग लिया था।
...................................................