scriptDemonstration of farmers demanding power supply | विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन | Patrika News

विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन

locationहुबलीPublished: Feb 20, 2023 07:45:00 pm

Submitted by:

S F Munshi

विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन

विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन
विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन
विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन
शिवमोग्गा
शिवमोग्गा तालुक के होळहट्टी तथा होळलूरु गांवों में नियमित विद्युत आपूर्ति करने की मांग को लेकर सोमवार को किसानों ने होळलूरु मेस्कॉम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विद्युत आपूर्ति में अनियमितताओं के कारण बागवानी तथा खेतों में उगाए गए फसलों को जल आपूर्ति करना सम्भव नहीं हो पा रहा है। फिलहाल गर्मी अधिक होने के कारण फसलें सूख रही हैं। दिन में 7 घंटे तक थ्री-फेस विद्युत आपूर्ति करने में मेस्कॉम विफल हुआ है। सरकार के आदेश के बावजूद नियमित विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही है। इससे मेहनत से उगाई गई फसलों को बचाना सम्भव नहीं हो पा रहा है।
शीघ्र ही मेस्कॉम को होळेहट्टी के आसपास के गांवों को नियमित विद्युत आपूर्ति करने की व्यवस्था करनी चाहिए। वरना आगामी दिनों में किसानों को उग्र आंदोलन करना अनिवार्य हो जाएगा।
इस अवसर पर किसान संघ के जिला कार्याध्यक्ष के. राघवेंद्र, गुरुशांत, तालुक अध्यक्ष सी. चन्द्रप्पा, तालुक सचिव शिवमूर्ति आदि मौजूद थे।
..............................................
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.