बिजली के लिए किसानों का प्रदर्शन
हुबलीPublished: Aug 31, 2023 10:54:01 am
बारिश की बेरूखी के बाद फसल बचाने की कोशिश
धारवाड़, बेलगावी, हावेरी, गदग, उत्तर कन्नड़, बागलकोट, विजयपुर जिलों से आए किसानों ने लिया भाग


बिजली के लिए किसानों का प्रदर्शन
हुब्बल्ली. कर्नाटक राज्य किसान संघ और ग्रीन आर्मी के नेतृत्व में किसानों ने शहर के नवनगर स्थित हेस्कॉम मुख्य कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने बारिश की कमी से बोई गई फसलों को बचाने की खातिर खेतों की सिंचाई के लिए दिन में कम से कम 12 घंटे नियमित बिजली की आपूर्ति करने की मांग की।