scriptकिष्किंधा अंजनाद्री मंदिर में दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु | Devotees gathered to visit Kishkinda Anjanadri Temple | Patrika News

किष्किंधा अंजनाद्री मंदिर में दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु

locationहुबलीPublished: Jul 11, 2021 07:57:03 pm

Submitted by:

MAGAN DARMOLA

कोरोना लॉकडाउन के कारण बीते 23 मार्च से अंजनाद्री क्षेत्र में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था। अब अनलॉक प्रक्रिया में पाबंदियों में ढील देने के साथ ही किष्किंधा अंजनाद्री मंदिर में शनिवार सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालु सामाजिक सुरक्षा अंतर व मास्क धारण करने जैसे नियमों को भी भूल गए।

किष्किंधा अंजनाद्री मंदिर में दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु

किष्किंधा अंजनाद्री मंदिर में दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु

गंगावती (कोप्पल). कोरोना लॉकडाउन में दी गई ढील की वजह से तालुका के किष्किंधा अंजनाद्री मंदिर में शनिवार सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालु सामाजिक सुरक्षा अंतर व मास्क धारण करने जैसे नियमों को भी भूल गए। बीते 23 मार्च से अंजनाद्री क्षेत्र में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था।

शनिवार को तालुक तथा जिले के श्रद्धालु अंजनाद्री पहुंचे। हजारों की संख्या में श्रध्दालुओं सहित वाहनों की लम्बी कतार अंजनाद्री पर्वत पर दिखी। कोरोना बीमारी का डर किसी के चेहरे पर भी नहीं दिखा। मंदिर के द्वार पर सामाजिक सुरक्षित अंतर का पालन करने तथा नियमित मास्क धारण करने संबंधित बोर्ड लगाए गए हैं। मंदिर प्रबंधन के आदेश को पूरी तरह से दरकिनार किया गया है।

मंदिर प्रशासन के अधिकारी सामाजिक सुरक्षित अंतर का ध्यान रखने तथा मास्क धारण करने संबंधित घोषणा बार-बार लाउडस्पीकर के माध्यम से करते रहे परंतु किसी भी श्रद्धालु ने ध्यान ही नहीं दिया। पहले ही तरह ही मंदिर परिवेश में नारियल, केसरी वस्त्र, फल फूल, कोल्डड्रिंक्स का व्यापार जोरों पर रहा। वाहन पार्किंग स्थल पर वाहनों की लम्बी कतार दिखी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो