हुबलीPublished: Oct 22, 2021 08:04:56 pm
MAGAN DARMOLA
बेलगावी में आयोजित होने वाले कर्नाटक राज्योत्सव को देखने के लिए पड़ोस के जिलों, राज्यों से लोग आते हैं। इतना धूमधाम से यहां राज्योत्सव मनाया जाता है।
बेलगावी. कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद भी विशाल राजनीतिक सम्मेलन, चुनाव के लिए इस्तेमाल हुए बेलगावी जिले में कन्नड़िगाओं की अस्मिता बने कर्नाटक राज्योत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए राज्य सरकार बहाने बना रही है, जो कन्नड़िगाओं की नाराजगी का कारण बना है। हर जिले के लिए एक विशेष उत्सव की महत्त है, इसी प्रकार बेलगावी जिले के लिए कर्नाटक राज्योत्सव धूमधाम से मनाने का महत्व है। अनेक वर्षों से बेलगावी में आयोजित होने वाले कर्नाटक राज्योत्सव को देखने के लिए पड़ोस के जिलों, राज्यों से लोग आते हैं। इतना धूमधाम से यहां राज्योत्सव मनाया जाता है।