scriptलोगों को बांटे मास्क, कोविड टीकाकरण के लिए किया जागरूक | Distributed masks to people, awareness campaign for vaccination | Patrika News
हुबली

लोगों को बांटे मास्क, कोविड टीकाकरण के लिए किया जागरूक

जिला स्वास्थ्य तथा पुलिस विभाग के सहयोग में चलाया अभियान, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. यशवंत मदीनकर तथा पुलिस निरीक्षक संगमेश डिडिगिनहाळ ने अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

हुबलीApr 08, 2021 / 09:28 pm

MAGAN DARMOLA

लोगों को बांटे मास्क, कोविड टीकाकरण के लिए किया जागरूक

लोगों को बांटे मास्क, कोविड टीकाकरण के लिए किया जागरूक

धारवाड़. विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कोविड टीकाकरण जागरूकता अभियान तथा मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। धारवाड़ स्थित महानगर निगम परिसर में जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. यशवंत मदीनकर तथा पुलिस निरीक्षक संगमेश डिडिगिनहाळ ने अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गौरतलब है कि राज्य में टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। हर पॉजिटिव मरीज के न्यूनतम 20 सपंर्कों की जांच होनी चाहिए।

धारवाड़ के पुराने बस स्टैंड परिसर में आमजन को पर्चे और मास्क वितरित कर कोविड रोकथाम संबंधित जागरूकता फैलाई गई। स्वास्थ्य विभाग कर्मी तथा आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था। कार्यक्रम क्रियान्वयन अधिकारी डॉ. एस.एम. होनकेरी, डॉ. एस.बी. निंबण्णवर, डॉ. अय्यनगौडा पाटील, डॉ. सुजाता हसविमठ, डॉ. शशि पाटील, डॉ. मंजुनाथ, डॉ. तनुजा के.एन., डॉ. शोभा मूलिमनी आदि उपस्थित थे। जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी बी.आर. पात्रोटी ने अतिथियों का स्वागत किया। उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के.के. चौहान ने आभार जताया।

Home / Hubli / लोगों को बांटे मास्क, कोविड टीकाकरण के लिए किया जागरूक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो