scriptबड़े मठ का स्वामी बनने की इच्छा नहीं, बड़ा स्वामी बनना है | Do not wish to become the master of big monasteries, but to become big | Patrika News

बड़े मठ का स्वामी बनने की इच्छा नहीं, बड़ा स्वामी बनना है

locationहुबलीPublished: Feb 23, 2020 08:54:49 pm

Submitted by:

Zakir Pattankudi

बड़े मठ का स्वामी बनने की इच्छा नहीं, बड़ा स्वामी बनना है-उत्तराधिकारी विवाद का 45 दिन में समाधान का अल्टीमेटम-दिंगालेश्वर स्वामी ने मूरुसाविरमठ उच्च स्तरीय समिति को दी समय सीमाहुब्बल्ली

,,

बड़े मठ का स्वामी बनने की इच्छा नहीं, बड़ा स्वामी बनना है,बड़े मठ का स्वामी बनने की इच्छा नहीं, बड़ा स्वामी बनना है,बड़े मठ का स्वामी बनने की इच्छा नहीं, बड़ा स्वामी बनना है

45 दिन की दी समयसीमा

दिंगालेश्वर स्वामी ने कहा कि वे अब खुले मैदान में किसी प्रकार के दस्तावेज को जारी नहीं करेंगे। मठाधीश समेत सभी श्रध्दालुओं को 45 दिन में मामले का समाधान करने की समय सीमा दी है। मठाधीश तथा श्रध्दालुओं को उचित फैसला लेना चाहिए।
इस अवसर पर विधायक नेहरु ओलेकार, जी.एस. गड्डदेवरमठ, प्रकाश बेंडिगेरी, महांतेश गिरिमठ, सिध्दण्णा शेट्टर, डीटी पाटील, शिवानंद मुत्तण्णवर समेत कई उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो