हुबली

तेंदुआ दिखाई देने की गलत खबर न फैलाएं

तेंदुआ दिखाई देने की गलत खबर न फैलाएं

हुबलीOct 02, 2021 / 12:04 am

S F Munshi

तेंदुआ दिखाई देने की गलत खबर न फैलाएं

तेंदुआ दिखाई देने की गलत खबर न फैलाएं
-वन विभाग ने की आमजन से अपील
हुब्बल्ली
वन विभाग ने इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए तेंदुआ दिखने की फैलाई जा रही अफवाहों पर लोगों से ध्यान न देने की अपील की है।
शहर के गिरियाल, कटनूर, गुडिसागर, अंचटगेरी, बूदनगुड्डी सहित इस क्षेत्र में लगभग 1400 हेक्टेयर भूमि में संरक्षित वन है जो यल्लापुर, सिरसी क्षेत्र से सटा है। इस संरक्षित वन क्षेत्र में तेंदुए सहित कई जंगली जानवर रहते हैं। वन विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार हुब्बल्ली के गुडीसागर, बूदनगुड्डा, अंचटगेरी सहित अन्य क्षेत्र में बुधवार को भी तेंदुआ नहीं दिखा। वन विभाग के अधिकारी व स्टाफ जांच करने के साथ-साथ पहरा भी दे रहे हैं। जंगली जानवर अथवा तेंदुए के हमले से संबंधित अन्य राज्यों की तस्वीरें व वीडियो सोशल नेटवर्क पर डालकर जनता को भ्रमित किया जा रहा है। जिला वन अधिकारी वे गलत संदेश सोशल नेटवर्किंग पर डालकर भ्रम पैदा न करने की लोगों से अपील की है। वन उप संरक्षक ने भी इस प्रकार के संदेश फॉरवर्ड न करने की अपील की है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.