7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाइवे पर लोगों के लिए समस्या बनी नाली

हाइवे पर लोगों के लिए समस्या बनी नाली-सड़क से ऊंचाई पर बना दी गई नाली के कारण एकत्र रहा है बारिश का पानीकलबुर्गी

less than 1 minute read
Google source verification
हाइवे पर लोगों के लिए समस्या बनी नाली

हाइवे पर लोगों के लिए समस्या बनी नाली

कलबुर्गी
हाइवे पर स्थित अफजलपुर तालुक के चवडापुर गांव तथा धार्मिक स्थल गाणगापुर मार्ग पर दत्तात्रेय महाराज का आर्च (कमान) बनाया गया है। इस आर्च के पास बारिश व नाली का पानी जमा हो रहा है। हाइवे पर ऊंचे स्थल पर नाली का निर्माण होने की वजह से पानी आसानी से नहीं बह रहा है। बारिश व नाली का पानी हाइवे पर संगृहीत होने की वजह से वाहनचालकों, राहगीरों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
शहर के बसवेश्वर चौराहे पर बारिश व नाली का पानी आसानी से बहे इसलिए तीन माह से बड़ी नाली का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य कछुआ चाल चल रहा है। वाहन चालकों को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। बसवेश्वर चौराहा तथा निकटवर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोग धूल से परेशान हैं। निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने की मांग यहां के लोग कर रहे हैं।
कांग्रेसी नेता राजेन्द्र पाटील रेवूर ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को समस्याओं को सुलझाने की दिशा में तुरंत ठोस कदम उठाना चाहिए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।