सूखे की मार, किसान बने मजदूर!
हुबलीPublished: Nov 08, 2023 10:26:54 am
काम की तलाश में श्रमिकों का बड़े शहरों की ओर पलायन करना आम बात है परन्तु इस बार सूखे से प्रभावित छोटे और बहुत छोटे किसानों के काम की तलाश में पलायन करने से चिंता पैदा हो गई है। हर दिन हजारों मजदूर और किसान काम की तलाश में हुब्बल्ली आ रहे हैं, जो उत्तर कर्नाटक में सूखे के अंधेरे साए को दर्शा रहा है।


सूखे की मार, किसान बने मजदूर!,सूखे की मार, किसान बने मजदूर!,सूखे की मार, किसान बने मजदूर!
काम की तलाश में श्रमिक कर रहे गांव से पलायन
रोजगार की तलाश में हुब्बल्ली आ रहे हैं धारवाड़, हावेरी,गदग और आसपास के जिलों के किसान हुब्बल्ली. मुरझाया चेहरा, घनी मूंछें-दाढ़ी, कंधे पर तौलिया, हाथ में लंच बैग, धुले कपड़े, फटी चप्पलें... ऐसी छवि वाले सैकड़ों लोग हर सुबह हुब्बल्ली रेलवे स्टेशन के पास नजर आते हैं।