scriptDrought hits, farmers become labourers | सूखे की मार, किसान बने मजदूर! | Patrika News

सूखे की मार, किसान बने मजदूर!

locationहुबलीPublished: Nov 08, 2023 10:26:54 am

Submitted by:

Zakir Pattankudi

काम की तलाश में श्रमिकों का बड़े शहरों की ओर पलायन करना आम बात है परन्तु इस बार सूखे से प्रभावित छोटे और बहुत छोटे किसानों के काम की तलाश में पलायन करने से चिंता पैदा हो गई है। हर दिन हजारों मजदूर और किसान काम की तलाश में हुब्बल्ली आ रहे हैं, जो उत्तर कर्नाटक में सूखे के अंधेरे साए को दर्शा रहा है।

,,
सूखे की मार, किसान बने मजदूर!,सूखे की मार, किसान बने मजदूर!,सूखे की मार, किसान बने मजदूर!
काम की तलाश में श्रमिक कर रहे गांव से पलायन
रोजगार की तलाश में हुब्बल्ली आ रहे हैं धारवाड़, हावेरी,गदग और आसपास के जिलों के किसान

हुब्बल्ली. मुरझाया चेहरा, घनी मूंछें-दाढ़ी, कंधे पर तौलिया, हाथ में लंच बैग, धुले कपड़े, फटी चप्पलें... ऐसी छवि वाले सैकड़ों लोग हर सुबह हुब्बल्ली रेलवे स्टेशन के पास नजर आते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.