scriptDue to lack of crematorium, last rites in front of Gram Panchayat buil | श्मशान के अभाव में ग्राम पंचायत भवन के सामने अंतिम संस्कार | Patrika News

श्मशान के अभाव में ग्राम पंचायत भवन के सामने अंतिम संस्कार

locationहुबलीPublished: Oct 18, 2023 09:32:53 pm

Submitted by:

Zakir Pattankudi

तालुक के सुलेभावी गांव में वृद्धा की मृत्यु के 15 घंटे बीत जाने के बाद भी अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान नहीं होने से परेशान कोरवा समुदाय के लोगों ने ग्राम पंचायत के सामने एकत्र हुए और अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाकर आक्रोश व्यक्त किया।

श्मशान के अभाव में ग्राम पंचायत भवन के सामने अंतिम संस्कार
श्मशान के अभाव में ग्राम पंचायत भवन के सामने अंतिम संस्कार
कोरवा समाज ने दी चेतावनी
बेलगावी. तालुक के सुलेभावी गांव में वृद्धा की मृत्यु के 15 घंटे बीत जाने के बाद भी अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान नहीं होने से परेशान कोरवा समुदाय के लोगों ने ग्राम पंचायत के सामने एकत्र हुए और अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाकर आक्रोश व्यक्त किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.