scriptचुनाव एक को, तैयारी पूरी | Election one, preparations complete | Patrika News

चुनाव एक को, तैयारी पूरी

locationहुबलीPublished: Nov 28, 2020 12:28:07 am

Submitted by:

S F Munshi

चुनाव एक को, तैयारी पूरी

चुनाव एक को, तैयारी पूरी

चुनाव एक को, तैयारी पूरी

चुनाव एक को, तैयारी पूरी
कोल्हापुर
शिक्षक और पदवीधर मतदाता संघ के लिए 1 दिसंबर को सुबह 8 से शाम 5 के बीच मतदान होगा। निर्भय मतदान करने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है।
पुणे विभाग शिक्षक और पदवीधर मतदाता संघ के चुनाव के काम का आढावा जिलाधिकारी देसाई ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी उपसंभागीय अधिकारी, तहसीलदार के साथ संवाद कर लिया। इस समय अपर जिलाधिकारी किशोर पवार, उपजिला चुनाव अधिकारी सतीश धुमाल, निवासी उप जिलाधिकारी भाऊ गलंडे, रोहयो की उप जिलाधिकारी स्मिता कुलकर्णी, जिला पुरवठा अधिकारी दत्तात्रय कवितके, उप जिलाधिकारी हेमंत निकम, मुख्य लेखा और वित्त अधिकारी संजय राजमाने, जिला खनिकर्म अधिकारी अमोल थोरात, तहसीलदार अर्चना शेटे आदि उपस्थित थे। हर मतदान केंद्र पर सुरक्षितता के लिए पुलिस दल नियुक्त किया गया है। मतदान केंद्र के बाहर पुलिस यंत्रणा और गृहरक्षक दल का चयन किया गया है। शिक्षक और पदवीधर मतदाता संघ के लिए 1 दिसंबर को सुबह 8 से शाम 5 के बीच मतदान होगा। निर्भय मतदान करने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो