scriptजिले के 136 ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव | Elections will be held in 136 gram panchayats of the district | Patrika News

जिले के 136 ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव

locationहुबलीPublished: Dec 01, 2020 07:07:08 pm

Submitted by:

S F Munshi

जिले के 136 ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव

जिले के 136 ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव

जिले के 136 ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव

जिले के 136 ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव
-जिलाधिकारी नितेश पाटील ने दी जानकारी
हुब्बल्ली-धारवाड़
जिलाधिकारी नितेश पाटील ने कहा है कि धारवाड़ जिले के कुल 144 ग्राम पंचायतों में से दिसम्बर 2020 को अवधि पूर्ण होने वाले 136 ग्राम पंचायतों को चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने समय सूची प्रकट की है।
धारवाड़ जिले में दो चरणों में चुनाव होंगे। प्रथम चरण में धारवाड़, अलनावर तथा कलघटगी तालुक के 65 ग्राम पंचायतों को तथा द्वितीय चरण में हुब्बल्ली, कुंदगोल, नवलगुंद तथा अण्णीगेरी तालुक के 71 ग्राम पंचायतों को चुनाव होंगे।
इस कार्य के लिए जिले में कुल 154 निर्वाचन अधिकारियों तथा 166 सहायक निर्वाचन अधिकारियों को नियुक्त कर इन्हें संबंधित तालुकों में 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक प्रशिक्षण दिया गया है। इस चुनाव में कुल 676 क्षेत्र हैं। इनमें 20 क्षेत्र एक सदस्य क्षेत्र हैं। बाकी 655 क्षेत्र बहु सदस्यीय क्षेत्र हैं। इन क्षेत्रों से 1952 सदस्यों का चयन किया गया है। जिले में कुल 888 मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है। इनमें 686 मूल मतदान केन्द्र हैं, बाकी अतिरिक्त मतदान केन्द्र हैं। इनमें से पुलिस विभाग से चर्चा कर संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों के तौरपर पहचान किए गए हैं। इन इलाकों में आवश्यक सुरक्षा बंदोबस्त किया जाएगा। इस चुनाव में मतदाताओं को अपना पहचान पत्र साबित करने एवं मतदान के लिए इससे पहले निर्धारित 21 दस्तावेजों तथा नए शामिल किए गए आधार पहचान पत्र समेत उनमें से किसी एक दस्तावेज को दिखाना अनिवार्य किया गया है।
कर्नाटक ग्राम स्वराज एवं पंचायतराज अधिनियम, 1993 के प्रकरण 308एसी के तहत चुनाव आचार संहिता चुनाव होने वाले ग्राम पंचायत क्षेत्र में 30 नवम्बर 2020 से 31 दिसम्बर 2020 की शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। चुनाव आचार संहिता पट्टण पंचायत, पुरसभा, नगरसभा तथा नगर निगम महा नगर निगम को लागू नहीं होगी। यह चुनाव पक्ष रहिता चुनाव है। निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के मुताबिक कोविड एसओपी को अनिवार्य रूप से क्रियान्वयन किया जाएगा। अतिरिक्त जानकारी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (222.द्मड्डह्म्ह्यद्गष्.द्दश1.द्बठ्ठ) से प्राप्त करसकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो