scriptFloating bridge of Udupi is not approved, 11 floating bridges will be | उडुपी के फ्लोटिंग पुल को मंजूरी नहीं, गुरुपुर नदी में बनेंगे 11 तैरते पुल | Patrika News

उडुपी के फ्लोटिंग पुल को मंजूरी नहीं, गुरुपुर नदी में बनेंगे 11 तैरते पुल

locationहुबलीPublished: Jul 21, 2023 12:03:53 pm

Submitted by:

Zakir Pattankudi

अविभाजित दक्षिण कन्नड़ जिले में मछली पकडऩे की सुविधा प्रदान करने वाले कई बंदरगाह हैं परन्तु कहीं भी तैरता (फ्लोटिंग) पुल नहीं है। मेंगलूरु के होगेबाजार में प्रस्तावित फ्लोटिंग पुल का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है वहीं उडुपी जिले के प्रस्ताव को अभी मंजूरी नहीं मिली है। फ्लोटिंग पुल से मछुआरों को अधिक सुविधा होगी परन्तु फ्लोटिंग पुल सिर्फ मछली पकड़ने के मकसद से नहीं बनाया जा रहा है। इसे पर्यटन विकास के लिए पूरक तौर पर बनाया जाएगा।

उडुपी के फ्लोटिंग पुल को मंजूरी नहीं, गुरुपुर नदी में बनेंगे 11 तैरते पुल
उडुपी के फ्लोटिंग पुल को मंजूरी नहीं, गुरुपुर नदी में बनेंगे 11 तैरते पुल
मछली पकड़ने के साथ-साथ पर्यटन के विकास के लिए होंगे सहायक
उडुपी. अविभाजित दक्षिण कन्नड़ जिले में मछली पकडऩे की सुविधा प्रदान करने वाले कई बंदरगाह हैं परन्तु कहीं भी तैरता (फ्लोटिंग) पुल नहीं है। मेंगलूरु के होगेबाजार में प्रस्तावित फ्लोटिंग पुल का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है वहीं उडुपी जिले के प्रस्ताव को अभी मंजूरी नहीं मिली है। फ्लोटिंग पुल से मछुआरों को अधिक सुविधा होगी परन्तु फ्लोटिंग पुल सिर्फ मछली पकड़ने के मकसद से नहीं बनाया जा रहा है। इसे पर्यटन विकास के लिए पूरक तौर पर बनाया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.