scriptForeign tourists will come in large numbers | बड़ी संख्या में आएंगे विदेशी पर्यटक | Patrika News

बड़ी संख्या में आएंगे विदेशी पर्यटक

locationहुबलीPublished: Feb 28, 2023 12:42:22 pm

Submitted by:

Zakir Pattankudi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्र कवि कुवेम्पु की धरती पर हजारों करोड़ रुपए की परियोजना का उद्घाटन करने का अवसर मिला है, यह मेरा सौभाग्य है। कई दिनों से शिवमोग्गा एयरपोर्ट की मांग की जा रही थी, यह अब पूरी हो गई है। मलेनाडु में बना यह एयरपोर्ट खूबसूरत है।

,,
बड़ी संख्या में आएंगे विदेशी पर्यटक,बड़ी संख्या में आएंगे विदेशी पर्यटक,बड़ी संख्या में आएंगे विदेशी पर्यटक
शिवमोग्गा में हवाई अड्डे का उद्घाटन : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा..
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व सीएम येडियूरप्पा ने किया स्वागत
शिवमोग्गा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्र कवि कुवेम्पु की धरती पर हजारों करोड़ रुपए की परियोजना का उद्घाटन करने का अवसर मिला है, यह मेरा सौभाग्य है। कई दिनों से शिवमोग्गा एयरपोर्ट की मांग की जा रही थी, यह अब पूरी हो गई है। मलेनाडु में बना यह एयरपोर्ट खूबसूरत है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.