कोप्पल में भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी!
हुबलीPublished: Sep 18, 2023 12:46:21 pm
पीड़ित ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
अब भाजपा कार्यकता जी तिम्मारेड्डी के साथ हुई धोखाधड़ी
पत्नी को टिकट दिलाने के नाम पर तीन जनों ने ठगे 21 लाख रुपए


कोप्पल में भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी!
कोप्पल. जालसाज चैत्रा कुंदापुर और गिरोह के कारोबारी गोविंद पुजारी के करोड़ों रुपए हड़पने की घटना सामने आने के बाद अब भाजपा से टिकट दिलाने की आड़ में हुए मामले एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। उडुपी के कारोबारी गोविंद पुजारी के साथ की गई धोखाधड़ी की तर्ज पर कोप्पल के कनकगिरी के एक भाजपा कार्यकर्ता को लाखों रुपए का चूना लगाने का मामला देर से सामने आया है। इस बारे में बेंगलूरु के अशोक नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।