scriptFraud in the name of getting assembly election ticket in Koppal also | कोप्पल में भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी! | Patrika News

कोप्पल में भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी!

locationहुबलीPublished: Sep 18, 2023 12:46:21 pm

Submitted by:

Zakir Pattankudi

पीड़ित ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
अब भाजपा कार्यकता जी तिम्मारेड्डी के साथ हुई धोखाधड़ी
पत्नी को टिकट दिलाने के नाम पर तीन जनों ने ठगे 21 लाख रुपए

कोप्पल में भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी!
कोप्पल में भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी!
कोप्पल. जालसाज चैत्रा कुंदापुर और गिरोह के कारोबारी गोविंद पुजारी के करोड़ों रुपए हड़पने की घटना सामने आने के बाद अब भाजपा से टिकट दिलाने की आड़ में हुए मामले एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। उडुपी के कारोबारी गोविंद पुजारी के साथ की गई धोखाधड़ी की तर्ज पर कोप्पल के कनकगिरी के एक भाजपा कार्यकर्ता को लाखों रुपए का चूना लगाने का मामला देर से सामने आया है। इस बारे में बेंगलूरु के अशोक नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.