महिलाओं ने कहा, बसों में नि:शुल्क यात्रा योजना जल्द लागू करे सरकार
हुबलीPublished: May 26, 2023 08:02:45 pm
महिलाओं के लिए नि:शुल्क बस सेवा


Vijeta Bhansali Jain, Secretary, Terapanth Mahila Mandal, Gadag
हुब्बल्ली. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए नि:शुल्क बस सेवा की बात कही थी। अभी तक घोषणा क्रियान्वित होना है लेकिन आए दिन बस परिचालकों के साथ महिला यात्रियों का झगड़ा आम हो गया है। वे नि:शुल्क यात्रा के लिए परिचालकों पर अभी से दबाव बनाने लगी है। मुफ्त सवारी के लिए बस परिचालकों से बहस करती महिला यात्रियों के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। समूचे राज्य में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। महिला यात्रियों को यह समझाने में बस परिचालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है कि राज्य सरकार ने गारंटी अभी तक लागू नहीं की है। कई श्रमिक संघो ने मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या से इस योजना को जल्द से जल्द लागू करने का आग्रह किया है। कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणापत्र से प्रभावित लोगों ने उसे स्पष्ट जनादेश दिया है। हम जानते हैं कि किसी भी नई सरकार के लिए अपने सभी वादों को तुरंत लागू करना मुश्किल होता है, यह जरूरी है कि कुछ वादों को बिना किसी देरी के लागू किया जाए। एक अधिकारी ने कहा कि हमें शिकायतें मिली हैं कि राज्य भर में कई महिला यात्री परिचालकों के साथ बहस कर रही हैं कि उन्हें बिना बस किराए के यात्रा करने की अनुमति दी जाए। कई यात्रियों ने कहा कि नई सरकार को बस परिचालकों और चालकों को हो रही असुविधा से बचने के लिए कदम उठाने चाहिए।
...