scriptउज्ज्वला योजना में मुफ्त में बांटे गैस सिलेंडर | Free gas cylinders distributed in Ujjwala scheme | Patrika News

उज्ज्वला योजना में मुफ्त में बांटे गैस सिलेंडर

locationहुबलीPublished: Oct 23, 2021 01:18:05 am

Submitted by:

S F Munshi

उज्ज्वला योजना में मुफ्त में बांटे गैस सिलेंडर

उज्ज्वला योजना में मुफ्त में बांटे गैस सिलेंडर

उज्ज्वला योजना में मुफ्त में बांटे गैस सिलेंडर

उज्ज्वला योजना में मुफ्त में बांटे गैस सिलेंडर
इलकल (बागलकोट)
उज्ज्वला योजना में गरीब महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन देने की योजना जारी करके महिलाओं के संकट को दूर किया गया है। ये विचार विधायक दोड्डनगौड पाटील ने यहां के डॉ. अम्बेडकर समुदाय भवन में नगर के गैस वितरक की ओर से उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर के वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता के कारण बहुत सी महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर बांटना संभव हुआ है। एचपी गैस वितरक श्रीकांत होसमनी ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत पिछले वर्ष तक चार हजार सिलेंडर का वितरण किया गया। इस वर्ष 2061 लाभार्थियों को सिलेण्डर वितरित किए जायेंगे। ये समय-समय पर अलग-अलग चरणों में वितरण किए जायेंगे।
नगरसभा अध्यक्ष शोभा आमदीहाल की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सविता आरी, स्थायी समिति अध्यक्ष सदाशिव कनकेरी, पार्षद लक्ष्मण गुरम, मंजुनाथ शेट्टर, गुरूदत्तात्रेय गुळेद, विजय गिरड्डी, नगरसभा पूर्व अध्यक्ष वेंकटेश पोता, पौरायुक्त रामकृष्ण सिद्दनकोळ्ळ मौजूद थे। सचिन होसमनी ने स्वागत किया। सुगुर चलवादी ने संचालन किया और आभार नारायण पुजारी ने जताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो