scriptवस्त्रोद्योग को अनुदान व सहूलियत दें | Give grants and facilities to the textile industry | Patrika News

वस्त्रोद्योग को अनुदान व सहूलियत दें

locationहुबलीPublished: Jun 18, 2021 11:23:08 pm

Submitted by:

S F Munshi

वस्त्रोद्योग को अनुदान व सहूलियत दें

वस्त्रोद्योग को अनुदान व सहूलियत दें

वस्त्रोद्योग को अनुदान व सहूलियत दें

वस्त्रोद्योग को अनुदान व सहूलियत दें
-विधायक प्रकाश आवाडे ने उपमुख्यमंत्री से की मांग
कोल्हापुर
सत्ताईस हॉर्सपावर से ऊपर बिजली का उपभोग करने वाले पावरलूमधारकों के लिए घोषित अतिरिक्त 75 पैसा का अमल करने के साथ सीधे पावरलूम के लिए 1 रुपए की अतिरिक्त सहूलियत और 5 फीसदी ब्याज अनुदान फैसले पर जल्दसे अमल कर आर्थिक अरिष्ट में फंसे वस्त्रोद्योग को नवसंजीवनी दें, इस मांग का ज्ञापन उपमुख्यमंत्री अजित पवार को विधायक प्रकाश आवाडे ने सौंपा।
कोल्हापुर के दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री से विधायक आवाडे ने पावरलूमधारक के शिष्टमंडल के साथ भेंट की। उन्होंने कहा कि 27 एचपी से अधिक के पावरलूमधारकों को बिजली दर में प्रतियूनिट 75 पैसे की सहूलियत देने के बारे में अधिवेशन में जाहीर किया गया था। लेकिन डेढ़ साल के बाद भी उस पर अमल नहीं हुआ है जबकि कोरोना संकट के चलते आर्थिक समस्या में फंसा वस्त्रोद्योग और समस्या में फसा हुआ है। इसके साथ सीधे पावरलूम के लिए बिजली दर में प्रति यूनिट 1 रुपए की अतिरिक्त सहूलियत जाहीर करे। राज्य शासन ने पावरलूमधारकोंक े लिए कर्जे के ब्याज में 5 फीसदी अनुदान देने की बात कही थी। इसके बारे में 2300 प्रकरण (केसिस) शासन के दरबार में प्रलंबित है। इस फैसले पर भी अमल करे ऐसा कहा है।
इस समय इचलकरंजी पावरलूम एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कोष्टी, संचालक नारायण दुरुगडे, पुष्कराज पाटील आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो