सड़क विकास कार्य में गुणवत्ता को दें प्राथमिकता
हुबलीPublished: Sep 20, 2023 06:59:02 pm
सड़क विकास कार्य में गुणवत्ता को दें प्राथमिकता


सड़क विकास कार्य में गुणवत्ता को दें प्राथमिकता
सड़क विकास कार्य में गुणवत्ता को दें प्राथमिकता
-जिला प्रभारी मंत्री एच.के. पाटील ने अधिकारियों को दिए निर्देश
गदग
कानून, न्याय, मानवाधिकार, संसदीय कार्य एवं पर्यटन विभाग तथा गदग जिला प्रभारी मंत्री एच.के. पाटील ने अधिकारियों को गदग विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सड़क विकास कार्यों को विशेष रुचि लेकर पूरा करने के संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
वे गदग में जिलाधिकारी कार्यालय सभा भवन में गदग विधानसभा क्षेत्र के सड़क विकास कार्यों को संबंधित बैठक की अध्यक्षता कर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि गदग विधानसभा क्षेत्र के सड़कें विभिन्न जगहों में क्षतिग्रस्त हुए हैं। इससे आमजन को तथा वाहनों की आवाजाही को काफी समस्या हो रही है। सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त होनी चाहिए। इस कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण करना चाहिए। बिना वजह संबंधित अधिकारियों की ओर से सड़क निर्माण कार्य में विलम्ब नीति अपनाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइटों को सही जगहों में नहीं लगवाने के कारण सड़क मरम्मत कार्य में समस्या हो रही है। हुलकोटी ग्राम में सिवरेड तथा सीसी सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करना चाहिए। इस दिशा में संबंधित अधिकारियों को विशेष तर्जीह देते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहर के बेटगेरी से गदग के करियप्पा सर्कल तक कमान की तरज में स्ट्रीट लाइट लगाने चाहिए। सड़क मरम्मत कार्यों के साथ सड़क के किनारे पौध रोपण कर शहर में स्वच्छता तथा सौंदर्यकरण को प्राथमिकता देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि शहर के भूमरेड्डी सर्कल से जर्मन अस्पताल तक के सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करना चाहिए। वहां पर जल आपूर्ति पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू होने के कारण सड़क मरम्मत कार्य में विलम्ब हुआ है। जितनी जल्दी होसके निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गदग शहर के धोबी घाट से राधाकृष्ण नगर, जिम्स मेडिकल कालेज ब्रिज निर्माण कार्य पूर्ण करने की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए। बेळदडी क्रास यलिशिरूर क्रास सड़क निर्माण कार्य पूरा करने के लिए केशिप अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में शलवडी-मुंडरगी, गदग-पापनाशी, मुळगुंद नाका से चन्नम्मा सर्कल तथा भूमरेड्डी सर्कल, जर्मन अस्पताल से बेटगेरी इंडस्ट्रीयल एस्टेट सड़क निर्माण कार्य, बेटगेरी के सब्जी मंडी से शरणबसवेश्वर स्कूल तक, बेटगेरी बस स्टैण्ड से भजंत्री रोड, बेटगेरी के हाकी स्टेडियम के सामने से पहले वार्ड मुख्य सड़क तक, गंगीमडी मेन रोड से 16वें वार्ड, वीरनारायण मंदिर से गुज्जर बस्ती राचोटेश्वर नगर, बन्नी मंडप से कळसापुर रोड समेत विविध सड़कों के निर्माण कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करना चाहिए।
बैठक में जिलाधिकारी वैशाली एम.एल., शहरी विकास कोश के योजना निर्देशक मारुति बैकोड, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता रमेश पाटील, पीआरईडी विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.आर. गौडर, नगर परिषद आयुक्त गंगप्पा एम., केशिप सहायक कार्यकारी अभियंता श्रीशैल होनकेरी, केआईडीसीएल कार्यकारी अभियंता मुरलिधर समेत विविध विभागों तथा एजेंसियों के प्रमुख उपस्थित थे।
.........................................................