बस के लिए खुद के खर्चे से कराई सड़क की मरम्मत!
हुबलीPublished: Oct 17, 2023 09:49:17 am
तालुक के मलकापुर ग्राम पंचायत के सदस्य, शहापुर के 82 वर्षीय शंकरेप्पा बिरादार ने अपने खर्च पर सडक़ की मरम्मत की है और गांव में बस यातायात फिर से शुरू हो गया है।


बस के लिए खुद के खर्चे से कराई सड़क की मरम्मत!,बस के लिए खुद के खर्चे से कराई सड़क की मरम्मत!
शंकरेप्पा की सेवा के लिए ग्रामीणों ने की सराहना
बीदर. तालुक के मलकापुर ग्राम पंचायत के सदस्य, शहापुर के 82 वर्षीय शंकरेप्पा बिरादार ने अपने खर्च पर सडक़ की मरम्मत की है और गांव में बस यातायात फिर से शुरू हो गया है।