scriptGot the road repaired for the bus at own expense | बस के लिए खुद के खर्चे से कराई सड़क की मरम्मत! | Patrika News

बस के लिए खुद के खर्चे से कराई सड़क की मरम्मत!

locationहुबलीPublished: Oct 17, 2023 09:49:17 am

Submitted by:

Zakir Pattankudi

तालुक के मलकापुर ग्राम पंचायत के सदस्य, शहापुर के 82 वर्षीय शंकरेप्पा बिरादार ने अपने खर्च पर सडक़ की मरम्मत की है और गांव में बस यातायात फिर से शुरू हो गया है।

,
बस के लिए खुद के खर्चे से कराई सड़क की मरम्मत!,बस के लिए खुद के खर्चे से कराई सड़क की मरम्मत!
शंकरेप्पा की सेवा के लिए ग्रामीणों ने की सराहना
बीदर. तालुक के मलकापुर ग्राम पंचायत के सदस्य, शहापुर के 82 वर्षीय शंकरेप्पा बिरादार ने अपने खर्च पर सडक़ की मरम्मत की है और गांव में बस यातायात फिर से शुरू हो गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.