script'Government schools dripping in the rain' | बारिश में टपक रहे ‘सरकारी स्कूल | Patrika News

बारिश में टपक रहे ‘सरकारी स्कूल

locationहुबलीPublished: Jul 26, 2023 10:51:26 am

Submitted by:

Zakir Pattankudi

बदहाल शिक्षा 03 : टूटकर गिर रही छत, पढ़ाई बाधित, अभिभावकों को सता रही चिंता
346 कमरे जीर्ण-शीर्ष हालत में जिसमें 333 प्राथमिक और 13 माध्यमिक विद्यालयों के कमरों शामिल
257 कमरों को तत्काल मरम्मत की जरूरत धारवाड़ जिले के 79 स्कूलों के 662 कमरे में से, जिसके लिए प्रस्ताव सौंपा जा चुका है

बारिश में टपक रहे ‘सरकारी स्कूल
बारिश में टपक रहे ‘सरकारी स्कूल
जाकिर हुसैन पट्टणकुड़ी
हुब्बल्ली. गर्मी की छुट्टियां खत्म कर चुके बच्चों का शैक्षणिक वर्ष शुरू हुए अभी डेढ़ महीना ही हुआ है और अब हर साल की तरह बारिश के कारण स्कूल के कमरों में पानी टपक रहा है। इतना ही नहीं, जगह-जगह कमरों की छतें टूटकर गिर रही हैं, जिससे बच्चों के अभिभावकों में चिंता बनी हुई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.