scriptमलेनाडु में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त | Heavy rains disrupt life in Morena | Patrika News

मलेनाडु में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त

locationहुबलीPublished: Sep 08, 2019 07:59:28 pm

Submitted by:

Zakir Pattankudi

मलेनाडु में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त
-आसपास मूसलाधार बारिश हो रही हैहुब्बल्ली

मलेनाडु में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त

मलेनाडु में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त

तुंगा नदी का जलस्तर बढ़ा

हेमावती नदी के जल क्षेत्र में बारिश जारी होने से जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। आगामी दिनों में हेमावती जलाशय में पानी की आवक बढ़ेगी। शृंगेरी तालुक में भी लगातार बारिश हो रही है। बस स्टैण्ड के पास निवासरत सुमती नामक महिला के घर के पास चट्टान खिसकी है। तेज हवा से कुई जगहों पर बिजली के खंभे गिरे हैं। इससे बिजली आपूर्ति में बाधा पहुंची है। भारी बारिश तथा तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। इस भाग में बह रही तुंगा नदी का जलस्तर बढ़ा है।

सब्जी की फसल बर्बाद होगी

हरिहरपुर समेत आसपास बारिश हुई है। इससे आगामी 24 घंटे में तुमगा जलाशय में पानी की आवक बढ़ेगी। भद्रा नदी में भी जल स्तर बढ़ रहा है। नियमित हो रही बारिश ने धान की रोपाई तथा अन्य कृषि गतिविधियों में बाधा पहुंचाई है।
मूडिगेरे तथा चिक्कमगलूरु, एनआर पुर तालुक में बारिश जारी रहने से काफी बागानों में काफी तथा पत्थे झड़ रहे हैं। ठंड अधिक होने से फल कटाई रोग बढ़ रहा है। कडूरु तथा तरिकेरे तालुक में भी बारिश जारी है। इसी प्रकार का मौसम और कुछ दिन और रहा तो सब्जी की फसल बर्बाद होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो