हुबली

मलेनाडु में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त

मलेनाडु में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त
-आसपास मूसलाधार बारिश हो रही हैहुब्बल्ली

हुबलीSep 08, 2019 / 07:59 pm

Zakir Pattankudi

मलेनाडु में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त

तुंगा नदी का जलस्तर बढ़ा

हेमावती नदी के जल क्षेत्र में बारिश जारी होने से जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। आगामी दिनों में हेमावती जलाशय में पानी की आवक बढ़ेगी। शृंगेरी तालुक में भी लगातार बारिश हो रही है। बस स्टैण्ड के पास निवासरत सुमती नामक महिला के घर के पास चट्टान खिसकी है। तेज हवा से कुई जगहों पर बिजली के खंभे गिरे हैं। इससे बिजली आपूर्ति में बाधा पहुंची है। भारी बारिश तथा तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। इस भाग में बह रही तुंगा नदी का जलस्तर बढ़ा है।

सब्जी की फसल बर्बाद होगी

हरिहरपुर समेत आसपास बारिश हुई है। इससे आगामी 24 घंटे में तुमगा जलाशय में पानी की आवक बढ़ेगी। भद्रा नदी में भी जल स्तर बढ़ रहा है। नियमित हो रही बारिश ने धान की रोपाई तथा अन्य कृषि गतिविधियों में बाधा पहुंचाई है।
मूडिगेरे तथा चिक्कमगलूरु, एनआर पुर तालुक में बारिश जारी रहने से काफी बागानों में काफी तथा पत्थे झड़ रहे हैं। ठंड अधिक होने से फल कटाई रोग बढ़ रहा है। कडूरु तथा तरिकेरे तालुक में भी बारिश जारी है। इसी प्रकार का मौसम और कुछ दिन और रहा तो सब्जी की फसल बर्बाद होगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.