हुबली

हाईकोर्ट के जज ने सुनवाई से खुद को किया अलग

हाईकोर्ट के जज ने सुनवाई से खुद को किया अलग

हुबलीJun 11, 2021 / 01:15 am

S F Munshi

हाईकोर्ट के जज ने सुनवाई से खुद को किया अलग

हाईकोर्ट के जज ने सुनवाई से खुद को किया अलग
-बागी विधायकों का मामला
पणजी
बॉम्बे हाईकोर्ट की गोवा बेंच के एक जज ने कांग्रेस के दस बागी विधायकों के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। गोवा कांग्रेस प्रमुख गिरीश चोडणकर ने याचिका में पार्टी के उन 10 पूर्व विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की थी जो 2019 में सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे।
गोवा विधानसभा के स्पीकर राजेश पाटनेकर ने अप्रैल में इन विधायकों को अयोग्य घोषित करने से इनकार कर दिया था जिसके बाद चोडणकर ने इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी। दो दिन पूर्व जस्टिस एमएस सोनक और एमएच जावलकर की पीठ के सामने सोमवार को याचिका पर सुनवाई शुरू हुई।
जस्टिस सोनक ने कहा, वह इसमें शामिल कुछ वादियों की ओर से पहले पेश हो चुके हैं इसलिए वह खुद को इस मामले से अलग रख रहे हैं। अब इस मामले की सुनवाई विशेष खंड पीठ के समक्ष रखा जाएगा, जिसके लिए चोडणकर को एक अपील करनी होगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.