scriptहुब्बल्ली बनेगा मॉडल शहर, बिछेगी हरीतिमा की चादर, पर्यटन को लगेंगे पंख, आएगी नई इंडस्ट्री | Hubballi-Dharwad Central constituency MLA Mahesh Tenginkai | Patrika News

हुब्बल्ली बनेगा मॉडल शहर, बिछेगी हरीतिमा की चादर, पर्यटन को लगेंगे पंख, आएगी नई इंडस्ट्री

locationहुबलीPublished: May 28, 2023 09:23:21 pm

मिलिए अपने विधायक से
चौबीस घंटे पेयजल की सुविधा, स्वच्छता में होगा नंबर वन
हुब्बल्ली-धारवाड़ सेन्ट्रल से भाजपा विधायक महेश टेंगिन्काई का सर्वश्रेष्ठ विधानसभा क्षेत्र बनाने का दावा
अशोक सिंह राजपुरोहित

Hubballi-Dharwad Central constituency MLA Mahesh Tenginkai

Hubballi-Dharwad Central MLA Mahesh Tenginkai

हुब्बल्ली. कर्नाटक के हुब्बल्ली शहर को देश के मॉडल शहर में शुमार करने की कवायद शुरू कर दी गई है। समूचे शहर में हरीतिमा की चादर बिछाई जाएगी। नए उद्योग लगेंगे जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा। शहर में चौबीस घंटे पेयजल आपूर्ति के प्रयास किए जाएंगे। मौजूदा पर्यटक स्थलों को विकसित करने के साथ ही नए पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दिया जाएगा। हुब्बल्ली-धारवाड़ सेन्ट्रल से भाजपा विधायक महेश टेंगिन्काई ने राजस्थान पत्रिका के साथ खास बातचीत की। तेंगिन्काई ने पार्टी संगठन में विभिन्न पदों पर काम किया है। वे भाजपा के प्रदेश महासचिव भी है तथा दो दशक से अधिक समय से भाजपा और आरएसएस से जुड़े हुए हैं। प्रस्तुत हैं बातचीत के विशेष अंश:

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो