scriptHubballi Market | हुब्बल्ली के बाजार:  दिवाली पर बाजार गुलजार, खूब हो रही खरीदारी | Patrika News

हुब्बल्ली के बाजार:  दिवाली पर बाजार गुलजार, खूब हो रही खरीदारी

locationहुबलीPublished: Nov 10, 2023 03:06:48 pm

ज्वैलरी, कपड़े, सजावटी सामान, बर्तन समेत अन्य सामग्री की खरीद
बारिश कम होने का असर भी

Hubballi Market
Hubballi Market
इस बार दिवाली पर बाजार गुलजार है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। कपड़े, ज्वैलरी, सजावटी सामान, दीपक, फूल-मालाएं, स्टील के बर्तन, प्लास्टिक सामान समेत अन्य खरीदारी खूब हो रही है। कोरोना के बाद अब बाजार फिर तेजी पर है। हुब्बल्ली के दुर्गद बेल, जवली साल, बेलगावी गली, महावीर गली, कोप्पिकर रोड, सीबीटी समेत अन्य बाजारों में दिवाली पर अच्छी ग्राहकी देखी गई। दुकानदारों की मानें तो इस बार ग्राहकी अच्छी है। हालांकि इलाके में कम बारिश हुई, इसका असर भी देखा गया है। बावजूद ग्राहक दिवाली पर सामान खरीद रहे हैं। बाजार में सजावटी दीयों की भरमार है। दीप जलाने के लिए डिजाइनर दीए ढूंढें जा रहे है। ग्राहक डिजाइनर दीयों पर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। रंग-बिरंगे और तरह-तरह की हाथ की कारीगरी वाले दीए का सभी को क्रेज है। इसी तरह कैंडल को लेकर भी लोगों में क्रेज नजर आ रहा है। सुगंधित कैंडल और रंग-बिरंगे कैंडल पसंद किए जा रहे है। बाजार में पटाखों की खरीदारी भी हो रही है।
बाजारों में धनतेरस को कदम रखने की जगह नहीं थी। घर को रोशन करने, सजाने के सामान से लेकर कपड़ों से बाजार पट गया है। बाजार में बंदनवार से घरों को सजाने का क्रेज दिखाई दे रहा है। वहीं जगमगाती बिजली की लडिय़ों की जमकर खरीदारी हो रही है। बाजार में एक से बढ़कर एक आकर्षक सजावटी सामान की बिक्री की जा रही है। तरह-तरह के डिजाइनर बंदनवार, प्रवेश द्वारों पर लगने वाले झूमर सरीखे झालर, गुब्बारे, तरह-तरह के पोस्टर्स, रंग-बिरंगी पट्टियां, फूलों के साथ-साथ आर्टिफिशियल मालाएं, आकर्षक मोमबत्तियों से लेकर डिजाइनर दीए भी लोगों को भा रहे हैं। ज्वैलरी की दुकानों पर भी अच्छी खरीदारी हो रही है। चांदी के सिक्के, चांदी के बर्तन, गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति समेत अन्य ज्वैलरी की खरीद हो रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.