scriptHubballi railway station gets digital cloakroom | हुब्बल्ली रेलवे स्टेशन पर डिजिटल सामान लॉकर सुविधा | Patrika News

हुब्बल्ली रेलवे स्टेशन पर डिजिटल सामान लॉकर सुविधा

locationहुबलीPublished: Aug 16, 2023 07:20:23 pm

बेंगलूरु के बाद ऐसी सुविधा उपलब्ध कराने वाला प्रदेश का दूसरा स्टेशन

Hubballi railway station gets digital cloakroom
Hubballi railway station gets digital cloakroom
हुब्बल्ली. हुब्बल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए डिजिटल सामान लॉकर सुविधा शुरू की गई है। स्क्रीन पर मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉकर हासिल कर सकते हैं। यह सुविधा हुब्बल्ली डिवीजन में अपनी तरह की पहली और राज्य में बेंगलूरु के बाद दूसरी है। रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं में सुधार के लिए एसडब्ल्यूआर डिजिटल क्लॉकरूम सुविधा सहित विभिन्न विश्व स्तरीय सुविधाएं शुरू की जा रही है। लोग अपने सामान की आवश्यकता के अनुसार लॉकर का चयन कर सकते हैं और अपने मोबाइल नंबर के साथ इसका उपयोग कर सकते हैं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, लोगों को डिजिटल क्लॉकरूम सुविधा की स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और उन्हें एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलेगा जिसे स्क्रीन पर दर्ज करना होगा। फिर यह उपलब्ध जगह को दिखाएगा। अपनी पसंद का कंपार्टमेंट चुनने के बाद भुगतान विकल्प दिखेगा। एक बार जब उपयोगकर्ता डिजिटल भुगतान कर देगा तो कंपार्टमेंट खुल जाएगा। उपयोगकर्ता अपना सामान रख सकेगा। अपने काम के बाद उपयोगकर्ता डिजिटल लॉकर पर आकर उसे खोलने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और उसके बाद ओटीपी दर्ज करना होगा।
मैनुअल क्लॉकरूम की सुविधा भी
दक्षिण-पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे के पास मैनुअल क्लॉकरूम की सुविधा है, जिसे यात्रियों का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। अब डिजिटल सामान लॉकर सुविधा शुरू की गई है। हुब्बल्ली डिवीजन में अपनी तरह की यह पहली सुविधा है और ऐसी सुविधा पाने वाला हुब्बल्ली बेंगलूरु के बाद राज्य का दूसरा शहर है। ई-नीलामी के माध्यम से निजी एजेंसी को डिजिटल लॉकर सुविधा स्थापित करने की अनुमति दी गई हैं।
...
यह खासियत
- डिजिटल लगेज लॉकर में 17 कंपार्टमेन्ट
- प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर स्थापित
- अपने सामान के आकार के अनुसार चयन का विकल्प
- मध्यम, बड़े और अधिक बड़े तीन तरह के लॉकर
- छह घंटे और 24 घंटे के स्लैब उपलब्ध
- कीमत 40 रुपए से 200 रुपए तक
...
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.