scriptलाभार्थियों को हक पत्रों का वितरण नहीं किया तो करेंगे प्रदर्शन | If the entitlement letters are not distributed to the beneficiaries, | Patrika News

लाभार्थियों को हक पत्रों का वितरण नहीं किया तो करेंगे प्रदर्शन

locationहुबलीPublished: Sep 24, 2021 11:36:27 pm

Submitted by:

S F Munshi

लाभार्थियों को हक पत्रों का वितरण नहीं किया तो करेंगे प्रदर्शन

लाभार्थियों को हक पत्रों का वितरण नहीं किया तो करेंगे प्रदर्शन

लाभार्थियों को हक पत्रों का वितरण नहीं किया तो करेंगे प्रदर्शन

लाभार्थियों को हक पत्रों का वितरण नहीं किया तो करेंगे प्रदर्शन
-पूर्व विधायक विजयानंद काशप्पनवर ने दी चेतावनी
इलकल (बागलकोट).
राजीव गांधी वसती निगम की ओर से सन् 2018 में ही मंजूर हुए निवेशनों के हक पत्रों का वितरण नगरसभा की ओर से तुरंत लाभार्थियों को वितरण किया जाना चाहिए। हकपत्र का वितरण करने में देरी या टालमटोल की जाती है या फिर लाभार्थियों की सूची में फेरबदल किया जाता है तो हम उसका विरोध जताते हुए प्रदर्शन करेंगे।
ये विचार पूर्व विधायक विजयानंद काशप्पनवर ने जोशी गली में स्थित कांग्रेस पार्टी कचहरी के प्रांगण में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में व्यक्त किए। उन्होंने विधायक दोड्डनगौड पाटील और नगरसभा के प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे गरीबों के विषय को लेकर राजनीति कर रहे हैं। स्वजन पक्षपात, भ्रष्टाचार चल रहा है। विधायक दोड्डनगौड पाटील और नगरसभा के प्रशासन के खिलाफ आगामी अक्टूबर महीने में प्रदर्शन किया जाएगा।
नगरसभा पार्षद सुरेश जंगली ने कहा कि कन्दगल मार्ग पर की 42 एकड़ आश्रय कालोनी में पहले जिन लाभार्थियों को चुना गया है, उनको ही निवेश मिलने चाहिए। ऐसा सुनने में आ रहा है कि पहले की जो लाभार्थियों की सूची है, उसमें फेर-बदल किया जा रहा है। अगर किसी का नाम बदला गया तो सडक़ पर उतर प्रदर्शन करना अनिवार्य हो जाएगा।
डॉ. अम्बेडकर हितरक्षणा समिति के अध्यक्ष शरणप्पा आमदीहाल ने कहा कि नगरसभा की ओर से किए जा रहे निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त नहीं होने के कारण से लोगों में नाराजगी है। बैठक में महांतेश गुलेदगुड्ड, मल्लेश मुदगल, रमेशगौड पाटील, बसवराज अवारी, मुत्तु कल्गुडी, सिद्दप्पा मादर, हुसैनसाब पगडदिन्नी, अहमद बागवान, अब्बू हळ्ळी, रवि होसमनी, गदवाल, वद्दी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो