महिला श्रद्धालुओं की बढ़ी भीड़, पाकशाला में लगाने पड़े अतिरिक्त कर्मचारी
हुबलीPublished: Jul 14, 2023 01:23:35 pm
शक्ति योजना : मारिकांबा मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या दस हजार प्रतिदिन तक पहुंची
अन्न प्रसाद के लिए बन रही भीड़ की स्थिति
03 से 4 हजार श्रद्धालु रोजाना आते हैं आम दिनों में
10 हजार पार श्रद्धालु त्योहार और विशेष अवसरों पर
40 से अधिक कर्मी जुटे हुए हैं मंदिर में भोजन बनाने में


महिला श्रद्धालुओं की बढ़ी भीड़, पाकशाला में लगाने पड़े अतिरिक्त कर्मचारी
शक्ति योजना : मारिकांबा मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या दस हजार प्रतिदिन तक पहुंची
अन्न प्रसाद के लिए बन रही भीड़ की स्थिति
03 से 4 हजार श्रद्धालु रोजाना आते हैं आम दिनों में
10 हजार पार श्रद्धालु त्योहार और विशेष अवसरों पर
40 से अधिक कर्मी जुटे हुए हैं मंदिर में भोजन बनाने में
जाकिर हुसैन पट्टनकुड़ी
हुब्बल्ली. सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा के चलते महिलाओं की संख्या बढ़ी है और राज्य सरकार की ओर से शक्ति योजना का असर धार्मिक स्थलों पर दिखने लगा है। इसी क्रम में उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी स्थित मारिकांबा मंदिर में अन्न प्रसाद विभाग के लिए भारी मांग बड़ी है, इसकी वजह से पाकशाला में कर्मचारियों की वृद्धि अनिवार्य हुई है। राज्य के शक्तिपीठों में से एक सिरसी के मारिकांबा मंदिर में आम दिनों में करीब एक हजार श्रद्धालु आते थे। त्योहारों और विशेष अवसरों के दौरान 5-8 हजार श्रद्धालुओं के लिए अन्न दसोहा (महाप्रसादी) का आयोजन किया जाता था परन्तु शक्ति योजना लागू होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।