अमृत तालाब और झीलों के किनारे मनेगा स्वतंत्रता दिवस
हुबलीPublished: Aug 08, 2023 06:47:20 pm
अमृत तालाब और झीलों के किनारे मनेगा स्वतंत्रता दिवस


अमृत तालाब और झीलों के किनारे मनेगा स्वतंत्रता दिवस,अमृत तालाब और झीलों के किनारे मनेगा स्वतंत्रता दिवस
अमृत तालाब और झीलों के किनारे मनेगा स्वतंत्रता दिवस
-मनरेगा योजना अमृत झील अभियान
सिरसी-कारवार
उत्तर कन्नड़ जिले में इस बार 15 अगस्त को 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में मनरेगा योजना एवं मिशन अमृत झील एवं तालाब अभियान के तहत 90 अमृत झील और तालाबों का निर्माण किया गया है जहां पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने की तैयारी की गई है।
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग की ओर से जिले में 100 जगहों में अमृत तालाबों के निर्माण का लक्ष्य दिया गया है। जिले के 12 तालुकों में किए गए 90 अमृत झील और तालाब निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। वहीं पर इस बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
जिला पंचायत मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ईश्वर कांदू ने कहा कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इस बार मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान शुरू किया है। इसके उपलक्ष्य में भू मात्रा को तथा देश के लिए सेवारत वीर जवानों को नमन करने के उद्धेश्य से 15 अगस्त 2023 के भीतर निर्धारित समय में पूर्ण हुए सभी अमृत तालाब स्थलों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
अमृत झील और तालाब स्थलों में आयोजित राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपलक्ष्य में निर्वाचित विशेष प्रतिनिधि, स्वयं सेवी संघ के सदस्य, युवक, तालाब जल उपभोक्ता संघ के सदस्य तथा स्कूल-कालेजों के बच्चों के नेतृत्व में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर जल संरक्षण तथा स्वच्छता बनाए रखने संबंधित जागरूकता कार्यक्रम होंगे।
तिरंगा यात्रा
समुचे गांव में तिरंगा यात्रा आयोजित कर अमृत झील और तालाब स्थल पहुंच कर सम्पन्न होगी। बाद में वन क्षेत्र विस्तार की दिशा में अमृत झील और तालाब परिसर में पौध रोपण करने का कार्य तथा ग्राम समुदाय के सदस्यों में अमृत तालाब के चौतरफा जल स्वच्छता बनाए रखने के लिए शप्त दिलाई जाएगी।
76 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को अमृत झील और तालाब परिसर में ग्रामीण खेल आयोजित करने के लिए केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने निर्णय लिया है। इसके चलते पारम्परिक ग्रामीण खेल लगोरी, रस्सी खींचना, खो-खो, रोप जंपिंग, कुर्सी दौड, एक पैर पर दौड आदि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ में अमृत झील और तालाब परिसर में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण संबंधित बच्चों को निबंध, भाषण, रंगोली, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
सभी अमृत झील और तालाब परिसर में बोर्ड लगाकर उन पर कर्तव्य के दौरान शहीद हुए जवानों के नाम लिखे जाएंगे।
तालाबों के किनारे होंगे कार्यक्रम
जिले के सभी ग्राम पंचायत पीडीओ, अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण तथा जनप्रतिनिधियों के संग 76 वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने उत्तम अवसर प्रदान किया है। इसके चलते विभाग के गाइडलाइन के मुताबिक जिले के 90 अमृत झील और तालाबों के किनारे विभिन्न गतिविधियों समेत कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सभी तालुक पंचायत ईओ, मनरेगा एडी, ग्राम पंचायत पीडीओ को निर्देश दिए गए हैं।
-ईश्वर कांदू, जिला पंचायत सीईओ,
.............................................................