हुबली

निजी अस्पतालों को 50 फीसदी बिस्तर सुरक्षित रखने के निर्देश

निजी अस्पताल के चिकित्सकों के साथ बैठक में जिलाधिकारी कहा कि आवश्यकता पडऩे पर निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों को निर्दिष्ट पत्र देकर भेजा जाएगा।

हुबलीApr 16, 2021 / 09:14 pm

MAGAN DARMOLA

निजी अस्पतालों को 50 फीसदी बिस्तर सुरक्षित रखने के निर्देश

धारवाड़. जिले में कोरोना के सक्रिय मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिले में कोरोना के 837 मामले दर्ज किए गए हैं। इस बीच जिलाधिकारी नितेश पाटील ने कहा कि जिले में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। जनता को कोरोना के टीके लगवाने के साथ-साथ नियमित रूप से मास्क भी धारण करना चाहिए। उन्होंने निजी अस्पताल के चिकित्सकों व विभाग प्रमुखों के साथ बैठक कर 50 प्रतिशत तक बिस्तर सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल तथा हुब्बल्ली के किम्स अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के आवश्यक उपचार के लिए औषधि व बिस्तरों की व्यवस्था है। आवश्यकता पडऩे पर आगामी दिनों में निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों को निर्दिष्ट पत्र देकर भेजा जाएगा। वर्तमान में किम्स अस्पताल में 97 मामले, धारवाड़ जिला अस्पताल में 50 तथा 32 आईसीयू मामले (गहन देखभाल इकाई) दर्ज किए गए हैं। निजी अस्पतालों में 50 प्रतिशत तक बिस्तर कोरोना मरीज के लिए सुरक्षित रखे गए हैं। किम्स अस्पताल में लगभग 250 बिस्तर सुरक्षित रखे गए हैं जिनमें से 97 बिस्तरों को भरा गया है। प्रत्येक तालुक अस्पताल (कलघटगी, कुंदगोल, नवलगुंद) में 50 प्रतिशत तक बिस्तर सुरक्षित रखे गए हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.