दोनों पक्षों से बहस सुनने के बाद उच्च न्यायालय की एक सदस्यीय पीठ ने कहा कि मामले के बारे में अधिक सुनवाई की जरूरत है। पुलिस की ओर से दर्ज किए गए 12 मामलों में 11 के लिए स्थगन आदेश जारी कर सुनवाई 7 जून तक टाल दी है। याचिकाकर्ताओं के समर्थन में अधिवक्ता विश्वनाथ बीचगत्ती ने पैरवी की।
एसडीपीआई का प्रदर्शन
ज्ञानवापी मस्जिद मामला
हुब्बल्ली. हुब्बल्ली. वाराणसी की काशी विश्वनाथ मंदिर के समीप स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यकर्ताओं ने शहर के सीबीटी के पास प्रदर्शन किया।
ज्ञानवापी मस्जिद मामला
हुब्बल्ली. हुब्बल्ली. वाराणसी की काशी विश्वनाथ मंदिर के समीप स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यकर्ताओं ने शहर के सीबीटी के पास प्रदर्शन किया।
एसडीपीआई के धारवाड़ जिलाध्यक्ष इरशाद अहमद अत्तार ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में शिवलिंग मिलने की बात कहकर मस्जिद के एक भाग को बंद करने के लिए कहना उपासना स्थल अधिनियम 1991 का उल्लंघन है। ज्ञानवापी मस्जिद इंडो-इस्लामिक शैली में है। इसके चलते वहां के कुछ भाग हिन्दू मंदिर की शैली में है। अत्तार ने कहा कि आरएसएस संगठन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। इस अवसर पर आजम पठान, हमीद बंगाली, सद्दाम खान समेत कई उपस्थित थे।