scriptसाइबर सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त जानकारी रखना जरूरी | It is necessary to keep additional information about cyber security | Patrika News

साइबर सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त जानकारी रखना जरूरी

locationहुबलीPublished: Feb 27, 2021 09:40:38 pm

Submitted by:

S F Munshi

साइबर सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त जानकारी रखना जरूरी

साइबर सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त जानकारी रखना जरूरी

साइबर सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त जानकारी रखना जरूरी

साइबर सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त जानकारी रखना जरूरी
-जिला पंचायत की कार्यकारी वैशाली ने कहा
शिवमोग्गा
दैनिक प्रशासन में सूचना एवं तकनीक का उपयोग अधिक हो रहा है। सूचना एवं तकनीक की सुरक्षा के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। यह जानकारी जिला पंचायत की कार्यकारी एमएल वैशाली ने दी।
वे साइबर सुरक्षा तथा इग्नोरेन्स विषयाधारित अधिकारों के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन के दौरान बोल रही थी। उन्होंने कहा कि सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से जनता के साथ संचार करना इन दिनों काफी आसान हो गया है। सोशल नेटवर्किंग के जरिए सरकारी सुविधाओं का लाभ पाना आसान हो गया है।
जिला प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य रविंद्र नायक ने कहा कि बेहतरीन प्रशासनिक सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए आगामी दिनों में अधिकारियों को प्रशिक्षण मुहैया करवाया जाएगा। साइबर सुरक्षा के बारे में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ रॉबिन्सन डिसोजा ने कहा कि कई सरकारी वेबसाइट की व्यवस्था कुछ इस प्रकार है कि इस पर हैकर आसानी से कब्जा कर सके। वेबसाइट के निर्माण के दौरान सुरक्षा के ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। सोशल नेटवर्किंग साइट पर निजी जानकारी साझा करते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए। पासवर्ड लगातार बदलते रहने की आवश्यकता है। मोबाइल का उपयोग करने वालों को सुरक्षा के फीचर का उपयोग करना चाहिए। सेवा सिंधु योजना के जिला योजना प्रबंधक आर्यन ने भी जानकारी दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो