script

पीठ को छोडऩा संभव नहीं

locationहुबलीPublished: Feb 22, 2020 09:28:34 pm

Submitted by:

Zakir Pattankudi

पीठ को छोडऩा संभव नहीं-उत्तराधिकारी विवाद पर गुरुसिध्दराजयोगींद्र स्वामी की दो टूकहुब्बल्ली

पीठ को छोडऩा संभव नहीं

पीठ को छोडऩा संभव नहीं

आमंत्रण नहीं आया

मठ उच्च स्तरीय समिति के प्रमुखों में से एक उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टर ने कहा कि रविवार को आयोजित सत्यदर्शन सभा का उन्हें आमंत्रण नहीं आया है। मामला अदालत में है, वहीं समाधान होगा। इस बारे में अधिक नहीं कहेंगे। उत्तराधिकारी मुद्दा मुद्दे पर सार्वजनिक तौर पर चर्चा नहीं होनी चाहिए। अदालत में फैसला होना चाहिए। इस बारे में फैसला लेने का अधिकार हमें नहीं है।

उच्च स्तरीय समिति आगे आए

विधान परिषद के पूर्व सदस्य नागराज छब्बी ने कहा कि मठ के निष्क्रिया होने से समाज की मर्यादा कम हो रही है। इस मौके पर उच्च स्तरीय समिति के सदस्य जगदीश शेट्टर, बसवराज बोम्माई, बसवराज होरट्टी सभी को आगे आकर समस्या का समाधान करना चाहिए था। अब ये सभी कहा हैं, इससे उन्हें कोई संबंध ही नहीं है ऐसा बर्ताव कर रहे हैं। पूर्व में हम भी गुरुसिध्दराजयोगींद्र स्वामी के पक्ष में थे। अब सच्चाई का पता लगा है। मठ की खोई गरीमा लौटना है तो दिंगालेश्वर स्वामी को ही उत्तराधिकारी बनाना चाहिए।

ट्रेंडिंग वीडियो