डीके शिवकुमार के करीबी शेट्टी के घर पर आईटी छापा
हुबलीPublished: Oct 29, 2021 12:19:20 pm
डीके शिवकुमार के करीबी शेट्टी के घर पर आईटी छापा
हुब्बल्ली


डीके शिवकुमार के करीबी शेट्टी के घर पर आईटी छापा,डीके शिवकुमार के करीबी शेट्टी के घर पर आईटी छापा,डीके शिवकुमार के करीबी शेट्टी के घर पर आईटी छापा,डीके शिवकुमार के करीबी शेट्टी के घर पर आईटी छापा,डीके शिवकुमार के करीबी शेट्टी के घर पर आईटी छापा
डीके शिवकुमार के करीबी शेट्टी के घर पर आईटी छापा
हुब्बल्ली
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के करीबी यूबी शेट्टी के घर पर आईटी अधिकारियों ने छापा मारकर दस्तावेजों को खंगाला।
गोवा से आए आईटी अधिकारियों ने धारवाड़ के दासनकोप्प सर्कल स्थित ठेकेदार यूबी शेट्टी के घर की तलाशी ली। आईटी अधिकारियों ने धारवाड़ में कांग्रेस नेता रॉबर्ट दद्दापुरी तथा आनंद जाधव को भी यूबी शेट्टी के आवास आने के निर्देश दिए थे। इसके चलते यूबी शेट्टी के आवास पर रॉबर्ट दद्दापुरी तथा आनंद जाधव दोनों पहुंचे थे। आईटी अधिकारियों ने इन दोनों को आवास में ले गए हैं। रॉबर्ट दद्दापुरी डीके शिवकुमार के करीबी हैं।
................................................