scriptjain international trade organization | अंतिम दिन उमड़ी खरीदारों की भीड़ | Patrika News

अंतिम दिन उमड़ी खरीदारों की भीड़

locationहुबलीPublished: Oct 15, 2023 04:11:09 pm

जीतो का तीन दिवसीय मेगा इवेन्ट उद्भव ट्रेड एक्सपो

jain international trade organization
jain international trade organization
हुब्बल्ली. जैन इन्टरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइनजेशन (जीतो) हुब्बल्ली के तत्वावधान में यहां केशवापुर स्थित श्रीनिवास गार्डन में तीन दिवसीय मेगा इवेन्ट उद्भव ट्रेड एक्सपो के अंतिम दिन रविवार को खरीदारों की भीड़ उमड़ी। यहां कपड़े, रेडिमेड, खान-पान, फैशन, सौंदर्य प्रशासन सामग्री, पेंटिंग सामग्री समेत विभिन्न उत्पादों की स्टालें लगाई गई थीं। एक्सपो में इंटरटेनमेन्ट नाइट, फूड कार्निवल, जोन लेवल जैन गोट टेलेन्ट, जोन लेवल जायका इवेन्ट के साथ ही विभिन्न विषय विशेषज्ञों के विशेष सत्रों का आयोजन किया गया। यहां जैन पवेलियन खास आकर्षण का केन्द्र रहा। एक्यप्रेशर उत्पादों की स्टाल लगाने वाली श्वेता जैन ने बताया कि लोगों को एक्युपे्रेशर के बारे में जागरूक करने को लेकर जानकारी दी गई। उन्हें एक्युप्रेशर के माध्यम से इलाज के बारे में बताया। पब्लिक स्पीकिंग कोच प्रीति कोठारी ने बताया कि उनके स्टॉल पर आने वाले लोगों को पब्लिक स्पीकिंग के साथ ही अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई गई।
सेवा के मिशन को लेकर काम कर रहा जीतो
जीतो हुब्बल्ली चैप्टर के चेयरमैन प्रकाश कोठारी ने बताया कि हुब्बल्ली में बालिका छात्रावास एवं एजुकेशन सेन्टर का निर्माण जल्द पूरा किया जाएगा। उत्तर कर्नाटक में पहली बार इस तरह के इवेन्ट का आयोजन किया गया। आर्थिक सुदृढ़ता, शिक्षा एवं सेवा के मिशन को लेकर जीतो काम कर रहा है। जीतो के 9 जोन एवं 68 चैप्टर है। इस मौके पर जीतो अपेक्स के अभय श्रीश्रीमाल, राजेन्द्र छाजेड़, कांतिलाल ओसवाल, रमेश हरण समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। तीन दिवसीय एक्सपो में टीम जीतो अपेक्स के साथ ही टीम केकेजी जोन का भी सहयोग एवं मार्गदर्शन मिला। जीतो हुब्बल्ली लेडिज विंग, जीतो हुब्बल्ली यूथ विंग के साथ ही जीतो गदग की टीम भी इस इवेन्ट में सहभागी रही।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.