scriptमंत्री पद से वंचित रहे जारकिहोली बंधु | Jarkiholi brothers were deprived of ministerial post | Patrika News

मंत्री पद से वंचित रहे जारकिहोली बंधु

locationहुबलीPublished: Aug 21, 2019 08:22:14 pm

Submitted by:

Zakir Pattankudi

मंत्री पद से वंचित रहे जारकिहोली बंधु-15 वर्ष में पहली बार हुआ है ऐसा हुब्बल्ली

मंत्री पद से वंचित रहे जारकिहोली बंधु

मंत्री पद से वंचित रहे जारकिहोली बंधु

बालचंद्र जारकिहोली को थी मंत्री पद की उम्मीद

राज्य में कोई भी सरकार सत्ता में आए जारकिहोली परिवार के किसी भी एक को मंत्री पद मिलता था परन्तु पहली बार पिछले 15 वर्षों में जारकिहोली परिवार को मंत्री पद नहीं मिला है। गठबंधन सरकार के पतन का कारण रमेश जारकिहोली या फिर इनके भाई बालचंद्र जारकिहोली को तो मंत्री पद देने की उम्मीद थी।

समर्थकों में आक्रोश

सूत्रों के अनुसार अगली बार होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान इन दोनों में एक को मंत्री अवश्य बनाया जाएगा, यह बात कही जा रही है। भाजपा के इस रुख से इनके समर्थकों ने आक्रोश है। बेलगावी जिले के अरभावी क्षेत्र के विधायक बालचंद्र जारकिहोली को लगभग मंत्री पद फाइनल हुआ था। इनके मंत्री बनने की खबर भी फैली थी परन्तु किसी कारण मंगलवार सुबह अचानक सूची बदल गई। आखिरी पल में इन्हें मंत्री पद की सूची में शामिल नहीं किया गया। इसी बीच बालचंद्र जारकिहोली को मंत्री पद नहीं मिलने से उनके समर्थकों ने आक्रोश व्यक्त किया है। भाजपा के रुख से नाराज समर्थक पूछ रहे हैं कि भाजपा को सत्ता में लाने के लिए उनके विधायक ने राज्यभर में भ्रमण किया था। पहली सूची में ही उन्हें मंत्री पद मिलना चाहिए था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो