scriptइलाज नहीं मिलने से पीलिया के मरीज की मृत्यु | Jaundice patient dies due to lack of treatment | Patrika News

इलाज नहीं मिलने से पीलिया के मरीज की मृत्यु

locationहुबलीPublished: Apr 04, 2020 08:31:40 pm

Submitted by:

Zakir Pattankudi

इलाज नहीं मिलने से पीलिया के मरीज की मृत्यु-परिजनों ने किम्स के चिकित्सकों पर लगाया आरोपहुब्बल्ली

इलाज नहीं मिलने से पीलिया के मरीज की मृत्यु

इलाज नहीं मिलने से पीलिया के मरीज की मृत्यु

चिकित्सकों को कड़े निर्देश दे

सामाजिक कार्यकर्ता बसवराज कोरवर ने कहा कि कोरोना के कारण जिले के सभी निजी अस्पताल मरीजों को भर्ती करके इलाज करने के बजाए हुब्बल्ली के किम्स रेफर कर रहे हैं। खून में पीलिया का पता लगने के बाद भी इलाज करने के बजाए किम्स चिकित्सकों का कोरोना रिपोर्ट के लिए इंतजार करना सही नहीं है। धारवाड़ जिला प्रशासन को हुब्बल्ली के किम्स चिकित्सकों तथा जिले के सभी निजी अस्पतालों के चिकित्सकों को कड़े निर्देश देने चाहिए।

रिपोर्ट नेगेटिव आई

महाराष्ट्र के पुणे से आए अभियंता की मृत्यु के लिए कोविड-19 वायरस कारण नहीं है। पीलिया तथा संदिग्ध ब्लड कैंसर के कारण शनिवार दोपहर को उसकी किम्स में मृत्यु हुई है। इसकी कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
डॉ. रामलिंगप्पा अंटरतानी, निदेशक, किम्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो