scriptजिले के स्कूलों में कलिका सेतु-1 परीक्षा कार्यक्रम 2 दिसंबर तक चलेगा | Kalika Setu-1 examination program | Patrika News

जिले के स्कूलों में कलिका सेतु-1 परीक्षा कार्यक्रम 2 दिसंबर तक चलेगा

locationहुबलीPublished: Nov 25, 2021 10:57:10 pm

Submitted by:

S F Munshi

जिले के स्कूलों में कलिका सेतु-1 परीक्षा कार्यक्रम 2 दिसंबर तक चलेगा

जिले के स्कूलों में कलिका सेतु-1 परीक्षा कार्यक्रम 2 दिसंबर तक चलेगा

जिले के स्कूलों में कलिका सेतु-1 परीक्षा कार्यक्रम 2 दिसंबर तक चलेगा

जिले के स्कूलों में कलिका सेतु-1 परीक्षा कार्यक्रम 2 दिसंबर तक चलेगा
धारवाड़
जिले के सभी सरकारी, अनुदानित एवं अनुदानरहित प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में 6 से 10वीं कक्षाओं के लिए 25 नवंबर से 2 दिसंबर तक कलिका सेतु-1 परीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
विद्यार्थियों की शिक्षा गुणवत्ता को जांचने तथा बच्चों की पढाई में रुची बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए विषय वार अध्ययन करने में सुविधा के लिए प्रति दिन एक विषय के हिसाब से कलिका सेतु-1 परीक्षा कार्यक्रम शुरू किया गया है। संशोधित समय सूची घोषित की गई है। इसके तहत व्यवस्था की गई है। जिला कार्यालय की ओर से क्षेत्र शिक्षा अधिकारी के जरिए सुबह 8 बजे वाट्सएप, मेल के जरिए भेजे गए प्रश्नपत्रों के पीडीएफ को स्कूल स्तर परप्रिंट निकलवाकर या प्रश्नपत्रों को ब्लैक बोर्ड पर लिखना चाहिए। बेहद पारदर्शिता से मूल्यांकन कर स्कूल स्तर पर नतीजों का विश्लेषण करना चाहिए। सभी स्कूलों के परीक्षा परिणामों को तालुक स्तर में संग्रह कर जिला कार्यालय को निर्धारित फार्मेट में 4 दिसंबर तक सौंपना चाहिए। अतिरिक्त जानकारी के लिए उप निदेशक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो