कर्नाटक कुश्ती हब्बा स्थल की समीक्षा
कर्नाटक कुश्ती हब्बा स्थल की समीक्षा
-जिलाधिकारी ने तैयारियों का लिया जायजा
धारवाड़

कर्नाटक कुश्ती हब्बा स्थल की समीक्षा
धारवाड़
जिलाधिकारी दीपा चोळन ने 22 से 25 फरवरी तक धारवाड़ में होने वाले कर्नाटक कुश्ती हब्बा की तैयारियों का जायजा लिया।
धारवाड़ के कर्नाटक कालेज मैदान का दौरा कर कुश्ती प्रतियोगिताओं के लिए निर्माणाधिन तीन अखाड़े, विज्ञान महाविद्यालय परिसर में निर्माण किए जा रहे आहार स्टॉलों तथा सार्वजनिक शिक्षा निभाग के अपर आयुक्त कार्यालय परिसर में खिलाडिय़ों तथा गणमान्यों के लिए भोजन और नाश्ता व्यवस्था निर्माण स्थलों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को तैयारियों को व्यवस्थित रूप से करने के निर्देश दिए।
हुब्बल्ली-धारवाड़ महा नगर निगम आयुक्त डॉ. सुरेश इट्नाळ, धारवाड़ जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. बी.सी. सतीश, महा नगर निगम सह आयुक्त अजीज देसाई, आहार एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्तामामलात विभाग के सह निदेशक सदाशिव मर्जी, जिला शहरी विकास कोष के योजना निदेशक विनायक पालनकर, एसीपी एम.एन. रुद्रप्पा, युवा सबलीकरण एवं खेल विभाग के सहायक निदेशक शाकीर अहमद तोंडिखान, होटल मालिक संघ के महेश शेट्टी, पहलवान संघ के रतन मठपति, जीनप्पा कुंदगोल आदि उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Hubli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज