scriptकोविशील्ड की खेप धारवाड़ पहुंची | Kovishield consignment reached Dharwad | Patrika News

कोविशील्ड की खेप धारवाड़ पहुंची

locationहुबलीPublished: Jan 15, 2021 10:07:53 am

Submitted by:

S F Munshi

कोविशील्ड की खेप धारवाड़ पहुंची

कोविशील्ड की खेप धारवाड़ पहुंची

कोविशील्ड की खेप धारवाड़ पहुंची

कोविशील्ड की खेप धारवाड़ पहुंची
-जिलाधिकारी नितेश पाटील ने किया स्वागत
हुब्बल्ली-धारवाड़
कोविड संक्रमण के नियंत्रण के लिए धारवाड़ लाई गई कोविशील्ड की खेप लाने वालों का जिलाधिकारी नितेश पाटील ने स्वागत किया। दवाई (वैक्सीन-टीका) का जिलाधिकारी नितेश पाटील तथा उप विभागीय अधिकारी डॉ. गोपाल कृष्ण ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के संग जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कार्यालय परिसर में स्वागत किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नितेश पाटील ने कहा कि धारवाड जिले को आज 11 हजार कोविड नियंत्रण के लिए कोविशील्ड दवाई बेलगावी प्रादेशिक स्वास्थ्य केन्द्र से लाई गई है। राज्य सरकार की ओर से दिए गए नए आईएलआर दवाई संग्रह के कोल्ड स्टोरेज में दवाई संग्रह कर रखी जा रही है। इसमें करीब 40 हजार कोविड दवाई की बोतलों का संग्रह करने की क्षमता है। अब आई दवाई को 15 जनवरी को तैयार किए गए सात टीकाकरण केन्द्रों को जिला वैक्सीन केन्द्र से आपूर्ति की जा रही है।
प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन
जिलाधिकारी ने कहा कि 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। हुब्बल्ली कि?स अस्पताल में ऑनलाइन से प्रधानमंत्री की ओर से कोविशील्ड टीकाकरण का शुभारंभ होगा। उद्घाटन के लिए तैयार किए गए सात टीकाकरण केन्द्रों में वैक्सीन दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि अब धारवाड जिले को 11 हजार कोविसील्ड वैक्सीन उपलब्ध की गई है। इसको सभी सरकारी अस्पतालों के पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को दी जा रही है। आगामी दिनों में आपूर्ति होने वाले वैक्सीन को बाकी पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मी तथा कोरोना वारियर्स को दिया जाता है।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यशवंत मदीनकर, आरसीएच अधिकारी डॉ. एस.एम. होनकेरी, जिला सर्वेक्षण अधिकारी डॉ. सुजाता हसविमठ, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. एस.एम. निंबण्णवर, जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. शशि पाटील, जिला कुष्ठरोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. अय्यनगौडर, धारवाड तालुक चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.एन. तनुजा, स्वास्थ्य विभाग के विविध अधिकारियों तथा कर्मचारी मौजूद थे।
बेलगावी से कोविशील्ड वैक्सीन लेकर पहुंचे वाहन को धारवाड स्वास्थ्य विभाग कर्मियों ने आरती उतारी, पुष्प डालकर स्वागत किया। हर्लापुर के सीवाईसीडी कला समूह की ओर से जानपद कलाकार शंबय्या हिरेमठ नेतृत्व वाले कलाकारों के समुह ने कोविड जागरूकता गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो